कोतवाली पुलिस ने 23 मो0सा0 कीमती 12 लाख 50 हजार रुपये की बरामद की


कोतवाली पुलिस द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले एक शातिर चोरो को किया गिरफ्तार 23 मो0सा0 कीमती 12 लाख  50 हजार रुपये की बरामद






शिवपुरी /विगत समय से शिवपुरी न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस कप्तान  रघुवंश सिंह भदौरिया व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकिल चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस  संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीमें घटित की गयी जो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुयी घटनाओं की मोडस आँपरेन्डी पता किया जो ज्ञात हुआ कि कोतवाली क्षेत्र से अधिकतम मोटर सायकलें बिना सीसीटीव्ही कैमरे वाले स्थान तहसील परिसर, न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास से चोरी होना पायी गयी जो शहर के तमाम सीसीटीव्ही कैमरो को देखा गया जिसमें अज्ञात चोर का रुट पिपरसमा रोड तरफ ज्ञात हुआ एवं उन स्थानों पर लगातार निगरानी की गयी जो दिनांक 29.01.24 को पिपरसमा रोड रेल्वे क्रासिंग के पास शिवपुरी पर वाहन चैकिंग लगायी गयी प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियो को चैक किया  जो चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल से आया जिसे चैक किया तो उसके व्दारा गोलमोल जवाब देने पर संदेह होने पर उक्त मोटर सायकिल के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान किया तो उक्त वाहन थाना कोतवाली के अप0क्र0 69/24 धारा 379 भादवि के अंतर्गत चोरी होना पाया गया जो उक्त वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकार किया जिसने 23 मोटर सायकलें न्यायालय परिसर, तहसील परिसर, कलेक्ट्रेट के आसपास से चोरी करना स्वीकार किया एवं अन्य चोरी हुयी मोटर सायकलें अपने घर ग्राम मानपुर में छिपा कर रखी होना बताने पर ग्राम मानपुर पहुचकर  आरोपी से घर में रखी हुयी अन्य 22 चोरी गयी मोटर सायकलें बरामद की गयी चोरी गयी मोटर सायकलों की कुल कीमत 12 लाख 50 हजार रुपये करीब की है एवं आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी समस्त मोटर सायकलें अपने चलाने एवं अन्य राज्यो में बेचने के लिये चोरी करता है जो अभी चोरी करके छिपा रखी थी अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुयी मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ जारी है प्रकरण में आरोपी को गिर0 किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। उक्त आरोपी शासकीय कार्यालयो में आये हुये आमजन मानस की रखी हुयी मोटर सायकलों की रैकी करता था एवं आमजन जब कार्यालय में कार्य में व्यस्त हो जाते थे इस बात का फायदा उठाकर मोटर सायकल चोरी कर ले जाता था  अन्य संबंधित थानो को भी आरोपी से पूछताछ एवं मो0सा0 रिकवरी हेतु सूचना दी गयी है ।

सराहनीय भूमिकाः-

                          उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि0 सुमित शर्मा, उनि0 अभिमन्यु राजावत, उनि0 आदित्य राजावत, सउनि0 अमृतलाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, आर0 अजीत राजावत, आर0 भूपेन्द्र यादव, आर0 भोला सिंह ठाकुर, आर0 राहुल सिंह, आर0 शिवांशु यादव, आर0 महेन्द्र तोमर, आर0 अजय यादव, आर0 देवेन्द्र रावत, की विशेष भूमिका रही । 

संलग्न – जप्ती मोटर सायकिल सूची । 

क्र. मोटर सायकिल क्रमांक 

1 हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग की MP33MN8859 चैचिस नम्बर MBLHARO79HHE75597 इंजन नम्बर HA10AGHHEA3026

2 हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग की  MP33MM3564 चैचिस नम्बर MBLHA10CGGHDA1868 इंजन नम्बर HA10ERGHD54783

3 हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग की MP33MX7498 चैचिस नम्बर MBLHAW124LHM18487 इंजन नम्बर HA11EDLHM03578

4 हीरो एचएफ डीलक्स लाल रंग की MP33MJ5838 चैचिस नम्बर MBLHA11ACE9E14448 इंजन नम्बर HA11EGE9E23152

5 हीरो एचएफ डीलक्स परपल रंग की MP33MU9425 चैचिस नम्बर MBLHAC02XK9M36675 इंजन नम्बर HA11EMKNL42067

6 हीरो एचएफ डीलक्स नीला ब्लू रंग की MP33MR3923 चैचिस नम्बर MBLHA7151J9H00628 इंजन नम्बर HA11EMJ9H002174

7 हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग की MP33ME6270 चैचिस नम्बर MBLHA10EZBHL56890 इंजन नम्बर HA11ERGHD79862

8 हीरो एचएफ डीलक्स सफेद काले रंग की MP33MJ7403 चैचिस नम्बर MBLHA11AEE9F43651 इंजन नम्बर HA11EFE9F60089

9 हीरो स्पलेण्डर काले रंग की MP33MM6671 चैचिस नम्बर MBLHA10CGGHH01925 इंजन नम्बर HA10ERG4H02000

10 हीरो एचएफ डीलक्स ब्लू काले रंग की MP33MP1782 चैचिस नम्बर MBLHA7156H9H04815 इंजन नम्बर HA11EMH9H05371

11 हीरो एचएफ डीलक्स हरे रंग की MP33MT7603 चैचिस नम्बर MBLHAC022KHF13633 इंजन नम्बर HA11EMKHF15905

12 हीरो स्पलेण्डर प्रो काले रंग की MP33MK9533 चैचिस नम्बर MBLHA10BFFHB16342 इंजन नम्बर HA10ERFHB37016

13 हीरो एचएफ डीलक्स लाल रंग की MP33MU6531 चैचिस नम्बर MBLHAW0623K4L02697 इंजन नम्बर HA11EPK4L03650

14 हीरो एचएफ डीलक्स लाल रंग की MP33MQ5002 चैचिस नम्बर MBLHA715XH9M12548 इंजन नम्बर HA11EMH9M12308

15 हीरो एचएफ डीलक्स सफेद काले रंग की MP33MW0311 चैचिस नम्बर MBLHAC049L9C12340 इंजन नम्बर HA11ERL9C20871

16 हीरो स्पलेण्डर काले रंग की MP33MP6801 चैचिस नम्बर MBLHAR081HHF95435 इंजन नम्बर HA10AGHHFG9676

17 हीरो स्पलेण्डर काले रंग की MP33MF5535 चैचिस नम्बर MBLHA10ASC9F10991  (सुनील जामखो)

18 हीरो स्पलेण्डर डीलक्स लाल रंग की MP32MC4263  

19 हीरो स्पलेण्डर लाल रंग की गाडी 

20 हीरो स्प्लैण्डर काले रंग की विना नम्बर की एमपी 33 एम एक्स 8437

21 एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल नीले काले रंग की बिना नंबर की चेचिस नंबर घिसा हुआ है जो स्पष्ट नहीं दिख रहा है।

22 एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल नीले काले रंग की बिना नंबर की चेचिस नंबर घिसा हुआ है जो स्पष्ट नहीं दिख रहा है।

23 एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल लाल काले रंग की बिना नंबर की चेचिस नंबर घिसा हुआ है जो स्पष्ट नहीं दिख रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !