शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही , थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा कच्ची शराब का अवैध कारोवार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध शराब कीमती 15000 रुपए की जप्त की
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब,जुआ,सट्टा अभियान के पालन में आज दिनांक 11.10.2023 को इलाका गस्त के दौरान मुखबिर जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम राजगढ में तालाब के पास दो प्लास्टिक की नीले रंग की केनो में कच्ची हाथ भट्टी की शराब लिये खङा है जो किसी का बेसबरी से इन्तजार कर रहा है बाद हमराही फोर्स को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया बाद मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचा तो एक व्यक्ति अपने पास दो प्लास्टिक की केने नीले रंग की रखे खङा था जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकङा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिलीप पुत्र हरिचरण परिहार उम्र 28 साल निवासी ग्राम राजगढ का होना बताया । दोनो केनो के ढक्कन खोलकर देखा तो उसमे से देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब की गंध आ रही थी एक केन नीले रंग की जिसमें करीबन 35 लीटर एवं दूसरी केन नीले रंग की जिसमें करीब 35 लीटर कुल 70 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब कीमती करीबन 7000 हजार रूपये की होना पाया गया । उक्त व्यक्ति से शराब रखने लाने ले जाने बैंचने के संबंध में लायसेंस चाहा तो उसने नही होना बताया । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, सउनि दिनेश यादव मय का.प्र.आर. 351 बलवन्त पाल , का.प्र.आर. 281 आदेश धाकड मय आर. 883 अनूप जाट की सराहनीय भूमिका रही है ।