थाना फिजीकल पुलिस ने बरामद की चोरी गई 5 मोटर साईकिले


शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही , थाना फिजीकल पुलिस ने बरामद की चोरी गई 5 मोटर साईकिले


शिवपुरी /दिनांक 09.10.2023 को तौफिक कुरैशी पुत्र नसीर कुरैशी उम्र 18 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी ने अपनी मो.सा. हीरो होण्डा क्रमांक एमपी 33 बीए 0616 को अपने घर के सामने इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी से कोई अज्ञात चोर व्दारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना फिजीकल के व्दारा अप.क्र. 250/ 23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले, सीएसपी   संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक रजनी सिंह चौहान को दिनांक 09.10.2023 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम बनाकर संदेही धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र कल्याण गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम भडीता थाना कोलारस हाल सरकारी अस्पताल के सामने बदरवास शिवपुरी को संदेह के आधार पर छत्री कालोनी शिवपुरी से पकड़ा और उक्त स्थान से चोरी गई मो.सा. बरामद की गई । बाद सन्देही से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने पुलिस अभिरक्षा में स्वेच्छा से अलग अलग दिनांक में चार अन्य मो.सा. चोरी करना स्वीकार किया बाद आरोपी की निशानदेही पर अन्य चार मो.सा. जिसमें एक काले रंग की स्पेलण्डर प्लस जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW111MSB32588 तथा एक कारे रंग की हीरो पेशन प्रो मो.सा. जिसका इंजन न. 97CM3G8GR-188 तथा एक काले लाल रंग की हीरो एच एफ डीलक्स जिसका चैचिस न. Q7D23F17453 तथा एक काले लाल रंग की हीरो एच एफ डीलक्स जिसके इंजन नम्बर चैचिस नम्बर मिटाय गये है। अगली नम्बर प्लेट पर MP 33 - 150 लेख है बरामद की गई।

सराहनीय कार्यवाही:- निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि अजय सिंह तोमर, प्र. आर. 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. 486 सुशील जाट, आर. 897 शकील खाँन, आर. 68 विजय मीणा, आर. 1131 प्रेम सिंह, आर. 672 रिंकू शाक्य, आर. 755 पुष्पेन्द्र सिंह रावत की कार्यवाही रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !