पुलिस थाना सीहोर द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब 200 लीटर मय दो मोटरसाईकिल कुल कीमती 130000 रूपये की जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी, पुलिस थाना सीहोर द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब 200 लीटर मय दो मोटरसाईकिल कुल कीमती 130000 रूपये की जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक   रघुवंश सिंह के निर्देशन एवं अति. पु.अधी.  संजीव मूले, एसडीओपी  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 12.09.23 को पुलिस थाना सीहोर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अलग – अलग मोटरसाईकिलों मे प्रत्येक मोटरसाईकिल पर दो – दो प्लास्टिक की केनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिये कही ले जा रहे हैं । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सीहोर मय फोर्स के ग्राम करनगढ नहर की पुलिया के पास पहुचकर मय फोर्स के नहर की आड से छिपकर दोनो मोटरसाईकिलो के चालको के आने का इंतजार करने लगे तभी कुछ देर बाद दो मोटरसाईकिल चालक जिनकी मोटरसाईकिल मे पीछे दोनो तरफ दो – दो प्लास्टिक की केने बंधी हुई थी जैसे ही करनगढ की पुलिया के पास आये उन्हे हमराही फोर्स की मदद से रोका तो दोनो व्यक्ति प्लास्टिक की केने मोटरसाईकिल पर लेकर भागने लगे जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा उक्त दोनो व्यक्तियो से नाम व पता पूछा तो स्पलेंडर गाडी क्र. MP07 NP 3539 के चालक ने अपना नाम संतोष पुत्र हरविलास कंजर उम्र 45 साल निवासी ग्राम कैरूआ थाना भितरवार का होना बताया तथा दूसरे व्यक्ति टीव्हीएस क्र. MP33 MS 0727 के चालक ने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र बलवीर कंजर उम्र 24 साल निवासी ग्राम वार्ड न. 15 पिछोर का होना बताया दोनो व्यक्तियो से मोटरसाईकिल के ऊपर बंधी 50 – 50 लीटर  हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 200 लीटर कीमती 30000 रूपये व दो मोटरसाईकिल कीमती एक लाख रूपये कुल कीमती 130000 रूपये जप्त किये ।

निम्न कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका –  उनि. सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर ,प्रआर 464 शमशेर सिह , प्रआर 821 बेताल सिह , आर 625 दीपक मौर्य , आर 1114 रंजोर रावत आर चा. 213 जीतेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !