दो मामलों में फरार स्थाई वारंटी शासकीय शिक्षक गिरफ्तार

 दो मामलों में फरार स्थाई वारंटी शासकीय शिक्षक गिरफ्तार

चैक बाउंस के कई मामलों में चल रहा था आरोपी फरार


हरनारायण पाल /दिनारा/दिनारा थाना क्षेत्र की थनरा चौकी पुलिस ने रविवार को एक चैक बाउंस के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया दुवारा संपूर्ण जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देश पर करैरा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने अपनी टीम के साथ आरोपी रामकिशन पुत्र आशाराम कुशवाहा उम्र 43साल निवासी फुरतला खिरिया पुनावली को गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है की आरोपी शासकीय शिक्षक है ओर उक्त शिक्षक ने कई लोगो को चैक वितरण किए जो बाउंस होने पर मामला न्यायालय में विचारधीन है आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने दो मामले में स्थाई वारंटी एवं दो मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे पुलिस को तभी से आरोपी की तलाश थी जिसे आज गिरफ्तार कर लिया उक्त शिक्षक निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण तीन माह से निलंबित चल रहे इस अवधि में उनको पिछोर पदस्थ किया गया फिलहाल शिक्षक दुबारा जो लोगो को चैक देकर फर्जी कृत्य किया उस मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई 

इनका कहना है कि 

उक्त शिक्षक को एसडीएम के आदेशानुसार निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया था उस पर अन्य कोई मामला न्यायालय में चल रहा है इस प्रकार की मुझे कोई जानकारी नहीं है

रामशरण वर्मा संकुल प्राचार्य

जनशिक्षा केंद्र दिनारा 

आरोपी पर चैक बाउंस के अलग अलग लोगो के दुबारा मामला दर्ज हुआ था जो न्यायालय में विचाराधीन हे न्यायालय के दुबारा उक्त आरोपी के खिलाफ दो स्थाई एवं दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

सतीश जयंत चौकी प्रभारी

पुलिस चौकी थनरा थाना दिनारा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !