प्रेमिका से मिलने ग्वालियर से आया प्रेमी, मेला घुमाया और साथियों के साथ चोरी करके भाग गया था
शिवपुरी। शहर में 14 जून को माधव चौक क्षेत्र के माहेश्वरी स्टोर में चोरी करने वाले 3 चोरों में से 2 चोरों को आज शिवपुरी पुलिस ने पकड़ लिया है। इन आरोपियों केे साथ एक नाबालिग भी है जिसे पुलिस ने आज अपनी गिरफ्त में ले लिया है बताया गया है कि तीसरा चोर जो फरार है बह अपनी प्रेमिका से मिलने शिवपुरी आता रहता था।
विदित हो कि बीते 14 जून की रात माहेश्वरी स्टोर में चोरी की घटना हुई थी जो कि इन्हीं चोरों ने की थी। चोर दुकान से 12 -15 हजार रुपए नगद और 8-10 हजार रुपए का ड्राई फ्रूड अपने साथ चुरा कर ले गए थे। लगातार हो रहीं चोरियों से व्यापारियों में नाराजगी भी थी। जिसके बाद एसडीओपी अजय भार्गव के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया ने चोरों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। जिसने आज 2 आरोंपियों को पकड़ लिया है तीसरे की तलाश कर रही है।
बहीं कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि 14 जून की रात वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था। साथ ही वारदात के समय मौके की मोबाइल लोकेशन को भी जांचा गया था। जांच में तीन संदिग्ध की लोकेशन ग्वालियर में मिली थी। इस पर से एसआई दीपक पलिया के नेतृत्व में एक टीम को ग्वालियर भेजा गया था।
ग्वालियर से राहुल जाटव (18) और एक 16 साल के नाबालिग चोर को पकड़ा गया। जबकि तीसरा विकास जाटव (18) अभी फरार है। तीनों आरोपी ग्वालियर के गिरवाई नाका के रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों के पास से 5 चोरी की बाइकें भी बरामद की है। ये बाइकें ने शिवपुरी शहर व आसपास के क्षेत्रों से चुराई है।
जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी विकास जाटव की प्रेमिका शिवपुरी में रहती है। विकास अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने अपने दोस्तों की साथ आता जाता रहता था। 14 जून की शाम विकास अपनी प्रेमिका से मिलने राहुल और नाबालिग दोस्त के साथ बाइक से शिवपुरी पहुंचा था। जहां शाम को पहले अपनी प्रेमिका से मिला फिर सभी सिद्धेश्वर का मेला घूमने गए। इसके बाद तीनों बदमाशों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात में शामिल 16 साल का नाबालिग पहले डबरा में 33 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। इसके अतिरिक्त ग्वालियर में भी नाबालिग चोर तीन चोरियों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
इस कार्यवाही में कोतवाली के उनिरीक्षक दीपक पालिया, आरक्षक अमृतलाल, नरेश याद, अवधेश कुमार, कुलदीप शर्मा, भूपेन्द्र यादव, अजीत सिंह राजावत, भोले सिंह राजावत, महेन्द्र सिंह तोमर, शिवांशु यादव, रामजी पाराशर एवं कंट्रोल रूम में पदस्थ ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत एवं प्रीतम शाक्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।