5000 के नामी आरोपी को गिरफ्तार किया


शिवपुरी पुलिस की अपराधियों पर कार्यवाही, पुलिस थाना दिनारा द्वारा थाने के अपराध मे फरार 5000/- रु. आरोपी को इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा अपराधों मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एवं अवैध माफिया के खिलाफ जोरो टॉलरेंस की निति के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । जिसके तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना दिनारा द्वारा कार्यवाही करते हुये 5 हजार के इनामी बदमास को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है ।


दिनांक 21.04.2023 को फरियादिया मंजू यादव पुत्री ओमकार यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम आवास ने अपने घर में 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर कट्टा अडाकर भय दिखाकर दो मंगलसूत्र छीनकर भाग जाने वावत्  रिपोर्ट की रिपोर्ट पर से अप क्रं. 97/2023 धारा 394,398,459 ता.हि. ,11/13 एम पी डी पी के एक्ट का  कायम कर विवेचना मे लिया गया था । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपियों की जल्द से जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना दिनारा द्वारा विवेचना के दौरान एक आरोपी रवि रावत पुत्र शियाशरण रावत उम्र 24 साल निवासी ग्राम सुनाई थाना बडौनी को दिनांक 21.04.2023 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कट्टा जप्तकर न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में दिनांक 14.04.2023 को अपने साथी रवि रावत के साथ दिनारा के मनोज गुप्ता को रोककर लूटने की कोशिश की थी वह नही रुके तो रवि ने उनके ऊपर कट्टे से फायर भी किया था, जिस पर से थाना पर  पूर्व से अप क्रं. 86/2023 धारा 307,34 ता.हि. का कायम होकर विवेचना में है, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000रु. की इनाम की घोषणा भी की थी । दिनांक 03.05.2023 को 5000/- रु. का इनामी आरोपी अभिषेक जाटव  पुत्र अमृत सिंह जाटव उम्र 20 साल निवासी ग्राम जौरी थाना पंडोखर जिला दतिया हाल दतिया को पुलिस थाना दिनारा द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं लूटा हुआ एक  मंगलसूत्र जप्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में पेश किया जा रहा है ।

उक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक रामराजा तिवारी  थाना प्रभारी दिनारा , सउनि सतीश जयंत चौकी प्रभारी थनरा , सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया, सउनि विनोद गौतम, प्र.आर.276 रवि मांझी , प्र.आर.498 अशोक तिवारी, आर. 130 अंकित सिंह , आर. 747 मनोज यादव ,आर. 169 पुष्पेन्द्र सिंह , आर. 240 पीकेश कुमार , आर. 778 रामवीर सिंह, महिला आर. 1125 सिमरन शर्मा , सैनिक 276 धर्मपाल  सिंह की सराहनीय  भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !