शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना सीहोर ने पकड़ी अंग्रेजी व देशी शऱाव की मात्रा 175.8 लीटर कीमती करीवन 61080 रुपये
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के द्वारा जिले में सट्टा, शराब माफिया, अवैध मादक पदार्थ, भूमफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा अवैध शराब के खिलाफ जीरो टोलेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया तथा एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06/05/23 को पुलिस थाना सीहोर द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुये आज थाना सीहोर को पुलिस कंट्रोल रुम शिवपुरी द्वारा ग्राम गागौनी में अवैध शराव बिक्री की सूचना दी जिसपर से थाना प्रभारी उनि. मुकेश दुबोलिया द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये मय फोर्स ग्राम गागौनी मे पहुंचे जहां पर एक स्लेटी रंग की थार गाड़ी क्र. MP07 CC 5578 खडी मिली जिसे चैक करने पर उसमे अंग्रेजी व देशी शराब के कार्टून रखे मिले । गाडी मे रखी शराव को चैक किया गया तो उसमें 12 कार्टून देशी प्लेन शराव सफेद के क्वार्टर शीलवंद हालत में रखे मिले जिसमें प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर हैं, तथा एक कार्टून में मशाला देशी शराव लाल के 50 क्वार्टर तथा 05 कार्टून वोल्ट वीयर के पाये गये । गाडी वैठे दोनो व्यक्तियो से उनके नाम पते पूछे तो ड्राईवर शीट पर वैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज पुत्र संतोष यादव उम्र 22 साल नि0 ग्राम पिरोना थाना ऐट जिला जालौन उ0 प्र0 व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज पुत्र प्रकाश शिवहरे उम्र 30 साल नि0 ग्राम डावर अली थाना करैरा जिला शिवपुरी म0 प्र0 का होना वताया, दोनों से शराव रखने वेचने व परिवहन के सम्वंध में वैध लाईसेंस चाहा तो नही होना वताया, अतः कुल अंग्रेजी व देशी शऱाव की मात्रा 175.8 लीटर कीमती करीवन 61080 रुपये की जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया ।