शिवपुरी पुलिस की तुरत कार्यवाही, नावालिग बालिका के साथ उसके पिता ने किया दुष्कर्म, पुलिस द्वारा आरोपी को 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार भेजा जेल
शिवपुरी /दिनाँक 02.05.2023 को पीडिता ने थाना गोवर्धन पर उपस्थित आकर अपने पिता के व्दारा रात्री में घर में ले जाकर गलत काम (बलात्कार) करने तथा जानसे मारने की धमकी देने संवंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्र.31/2023 धारा-376(3), 376(2)च , 376,506,342 भादवि 3/4,5एन/6 पॉक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये मामले की सघन जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर थाना प्रभारी गोवर्धन उनि आर एस धाकड, सउनि सतेन्द्र तिवारी, आर. 1112 अजय रावत व्दारा आरोपी आरोपी पिता निवासी ग्राम नयागांव मारका थाना सुभाषपुरा ह़ॉल निवासी ग्राम गणेशखेडा थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी को मुखविर की सूचना पर से प्लांन्टेशन के पास गणेशखेडा से घटना के 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि आर.एस.धाकड, सउनि सत्येन्द्र तिवारी, आर. 1112 अजय रावत की सराहनीय भूमिका रही है ।