पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की कच्ची शराब पकड़ी...?

शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही चौकी हिम्मतपुर पुलिस थाना पिछोर द्वारा 4000 लीटर अवैध लहान नष्ट कर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मय शराब बनाने के सामान सहित कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रुपये की जप्त  


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने एवं जीरो टॉलरेंस अपनाने के लिये लगातार निर्देशित किया जा रहा है । जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर  प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.04.2023 को थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर ने मजरा नयागाँव ग्राम करारखेडा के तालाब किनारे अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापा मारकर ड्रमों एवं कट्टियों मे भरा हुआ 4000 लीटर शराब बनाने का गुड़ का लाहन व भट्टी नष्ट की । यह लोग भारी पैमाने पर बेचने के लिए शराब तैयार कर रहे थे लेकिन पुलिस ने शराब बनाने के अड्डे नष्ट कर दिए तथा मौके पर हाथ भट्टी की कच्ची शराब 20 लीटर जप्त की गई। आरोपी रानू राजा पुत्र ईश्वर सिंह चौहान निवासी ग्राम करारखेड़ा के विरुद्ध अपराध क्र.  173/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर ,चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि नितिन भार्गव, सउनि जहान सिंह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी , प्रआर राजेन्द्र यादव, प्रआर हीरासिंह , प्रआर प्रतिपाल सिंह ,  आर जितेन्द्र गुर्जर, आर . हाकिम वर्मा, आर देशराज गुर्जर, सैनिक राकेश परमार, सैनिक बृजकिशोर शर्मा, सैनिक सिरनाम सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !