अंधे कत्ल एटीएम लूट कांड और महिला गले से लूटी गई चेन की घटनाओं को ड्रेस नहीं कर रही पुलिस...?

 डायल 100/विनोद विकट                                                  पूर्व में पदस्थ रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के समय जिले में घटित कई घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है...? दो अंधे कत्ल, एटीएम लूट कांड,महिला के गले से लूटी गई चेन...? यह सभी मामले पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के समय के हैं लेकिन यहां पर हम यह बताना चाह रहे हैं की जिन थाना क्षेत्रों में यह घटनाएं घटित हुई हैं वह सभी थाना प्रभारी अभी भी उन्हीं स्थानों पर पदस्थ चल रहे हैं...? इन मामलों को लेकर थाना प्रभारियों से बात की गई तो समय-समय पर उन्होंने मामले से ना केवल ना नुकुर की बल्कि अपने हाथ भी पीछे खींच लिए हैं...? इन सभी पिछली बार दातों पर नजर डालें तो सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवाब शाह रोड पर सुबह के समय किराना की दुकान पर बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन दो मोटरसाइकिल सवार छीन कर ले गए हालांकि  दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बावजूद इसके घटना का खुलासा आज तक नहीं हुआ..? पूर्व में  लुकवासा मैं एटीएम लूट कांड को अंजाम दिया था इस घटना के आरोपी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी यह मामला भी जस की तस बना हुआ है...? देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में विवेक भार्गव की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी अंधे कत्ल का आज तक खुलासा नहीं हुआ है...? सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की पैर कटी लाश मिली थी...? इस अंधे कत्ल का भी आज तक खुलासा नहीं हुआ है...? कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया देहात थाना प्रभारी विकास यादव सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र चौहान लुकवासा चौकी प्रभारी हुकम सिंह मीणा यह सभी वह थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी हैं जो पिछले मामलों को फाइलों में दबा कर रखे हुए हैं...? देखना होगा कि पुलिस इन सभी मामलों में सफलता हासिल करती है या नहीं...? आखिर में बताना होगा कि बीते रोज ही पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया ने सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली जिसमें उन्होंने बताया कि काम कैसे करना है और पिछले सभी मामलों की समीक्षा की जाए....?





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !