सफरनामा/ विनोद विकट नमस्कार दोस्तों...? सफरनामा में आपका स्वागत है..? सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे पुलिस विभाग में उप निरीक्षक अरविंद चौहान की..? सबसे पहले उनके बारे में हम बताना चाहेंगे कि शिवपुरी जिले में उन्हें 4 वर्ष का समय हो गया है इन 4 वर्षों में जिले के भीतर बड़े अपराध जैसे लूट चोरी डकैती मैं उन्होंने सफलता हासिल की है..?जब भी जिले में कोई बड़ी वारदात होती है और उसे ट्रेस करना होता है उस समय पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उनके नाम को याद करते हैं और उन्हें जिम्मेदारी हाथों में सौंपते है..? जिले की कई बड़ी वारदातों में उन्होंने मेहनत करके घटनाओं का पर्दाफाश किया है यही कारण है कि वह पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार सम्मानित हुए हैं साथ ही कई मामलों में उन्होंने नगद इनाम भी लिया है..? पुलिस विभाग में अपने अच्छे कार्यों के कारण वह गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस पर सम्मान के हकदार भी बने हैं..? वह अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं आम आदमी से उनका व्यवहार सरल है..? चेहरे पर सदा मुस्कान रखने वाले एवं कोमल ह्रदय के गंभीर पुलिस अफसर हैं..? शिवपुरी में पुलिस विभाग में उनके सफर के बारे में बात करें तो वह पुलिस थाना पोहरी बेराड गोवर्धन सुभाष पुरा तेंदुआ मैं पदस्थ रहे हैं...? अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से करने एवं आम जनता से अच्छा व्यवहार रखने के कारण पुलिस विभाग सहित आम जनता के बीच उनकी साफ स्वच्छ और बेदाग छवि बनी हुई है..? इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा की अगली कड़ी में हम एक बार फिर आपके सामने हाजिर होंगे किसी नए पुलिस अफसर के साथ..? अब हमें दीजिए इजाजत..? तब तक के लिए नमस्कार..?
हंसमुख एवं मिलनसार हैं पुलिस अफसर अरविंद चौहान...? कई बड़ी वारदातों को ट्रेस करने में उनका नाम सामने आता है..?
April 13, 2023
Tags