दतिया विधानसभा क्षेत्र में डाॅ. बाबा साहब की सर्वाधिक मूर्तियां लगवाई गई - मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र
भवानीपुर में 17 लाख 56 हजार की नलजल योजना का किया शुभारंभ
दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र के नेतृत्व में आज विकास यात्रा पांच गांवों पहुंची। जहां ग्रामीणों को अनेकों सौगात देकर विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर, चकबहादुरपुर, महाराजपुर, विड़िनिया एवं निरावल में विकास यात्रा को संबोधित करे हुए कहा कि जिला दतिया विधानभा क्षेत्र में संविधान निर्माता डाॅ. बाबा साहब की मूर्तिया सर्वाधिक गांवों में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि डाॅ. बाबा साहब से जुड़े स्थानों को हमारी सरकार ने पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है। जिससे अधिक से अधिक लोग इन स्थानों के बारे में जान सकें।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तरों में सुधार लाने हेतु उनके कल्याण की अनेकों योजना एवं कार्यक्रम संचालित किये गए।
गृह मंत्री ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम भवानीपुर में 17 लाख 56 हजार की लागत की नलजल योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब हर घर में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल प्राप्त होगा। योजना के शुरू होने से गांव वासियों की 1 वर्ष पुरानी मांग भी आज पूर्ण हो गई हैै।
उन्होंने गांव वासियों विशेषकर महिलाआंे से कहा कि नलजल योजना का रखरखाव के साथ उसका संधारण भी ठीक ढ़ंग से हो, यह भी सुनिश्चित करें की गांव के सभी परिवारों को योजना से जोड़कर उन्हें जल की आपूर्ति है।
गृह मंत्री ने गांव के युवाओ को खेल गतिविधयों से जुड़ने एवं उनकी खेल प्रतिभा का निखार हेतु खेल परिसर की घोषणा की। गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने महिलाओं एवं किसानों के कल्याण हेतु संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूखण्ड़ तथा कच्चे मकान एवं झोपड़ी में रहने वाले सभी परिवारों को 2 वर्ष के अंदर पक्के आवास भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
गृह मंत्री ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम भवानीपुरा में 26 लाख 55 हजार की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदाय की। इसी प्रकार चकबहादुरपुर में 11 लाख के निर्माण कार्य, महाराजपुर में 12 लाख और ग्राम विड़िनिया में 28 लाख की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदाय की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लशकरी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जिला पंचायत सदस्य श्री जीतू कमरिया, श्री मान सिंह प्रजापति, श्री अतुल भूरे चैधरी, श्री सतीश यादव, श्री विनय यादव, डाॅ. राजू त्यागी सहित सर्वश्री अजय अहिरवार, फूलचन्द अहिरवार, मैथली अहिरवार, अयज पाल, अवधेश अहिरवार, वृजभूषण अहिरवार, मनोज कुशवाहा, सुक्के अहिरवार, अरविन्द अहिरवार, पवन अहिरवार, छोटू अहिरवार, मंदन अहिरवार, रामबाबू अहिरवार, राजाराम पाल, जयराम पाल, रमेश यादव, पंजाब पटैल, सुदामा यादव, प्रताप पाल, रामकिशन, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।