ट्रायस्किल पाकर गुंजन के चेहरे पर खिला खुशी का रंग


(





खुशियों की दास्ताँ)  

ट्रायस्किल पाकर गुंजन के चेहरे पर खिला खुशी का रंग

मुरैना /प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा हितग्राहियों के जीवन को बदलने में सार्थक साबित हो रही है। 25 फरवरी तक आयोजित इस विकास यात्रा के दौरान अधिकारी और जनप्रतिनिधि गांव-गांव, शहर-शहर लोंगो के बीच पहुचंकर पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दे रहें हैं तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहें है। विकास यात्रा को लेकर हितग्राहियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

अम्बाह विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम रजौधा में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा के दौरान रजौधा इन्नीखेरा निवासी श्रीमती गुंजन पत्नि गिर्राज ने आवेदन प्रस्तुत किया कि हम पति-पत्नि दोंनो दिव्यांग है। इस पर केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर विकास यात्रा में ही ट्रायस्किल उपलब्ध कराई। पैरों से दिव्यांग श्रीमती गुंजन ट्रायस्किल पाकर बेहद खुश हुई। ट्रायस्किल पाकर उन्हांने विकास यात्रा के आयोजन को बेहद सकारात्मक बताते हुये प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।      

नंबर 9826621496


(खुशियों की दास्ताँ)   

सिलाई सेन्टर का केन्द्रीय मंत्री के हस्ते उद्घाटन पाकर गदगद हुआ समूह 

मुरैना /विकास यात्रा गुरूवार को अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम थरा में पहुंची। वहीं समीप में ग्राम संगठन के सहयोग से सिलाई सेन्टर खुलवाया गया था। सिलाई सेन्टर पर विकास यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर पहुंचे। जहां उन्होंने फीता काटकर सिलाई सेन्टर का उद्घाटना किया, उस समय समूह की महिलाओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमारा सपना साकार हुआ, जो कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा इस सेन्टर का शुभारंभ किया गया है।  

इस अवसर पर प्रेरणा महिला संकुल संगठन के अन्तर्गत सीताराम आजीविका ग्राम संगठन थरा द्वारा सिलाई सेन्टर दीदी गारमेन्ट खोला गया है। इस समूह को स्कूली छात्र की ड्रेस एक हजार बनाने का ऑर्डर भी मिल गया है। सिलाई सेन्टर चलने से हम सब परिवार की महिलाओं के लिये यह वरदान साबित होगा, क्योंकि इस सेन्टर से जुड़कर हम अपने आप में स्वावलम्बी बनेंगी। इस खुशी के मौके पर जनपद अध्यक्ष सुश्री मधुरिमा तोमर, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जनपद सीईओ श्रीमती सुमन चक चौहान शामिल हुये। अंत में हम उन्हें बार-बार धन्यवाद ज्ञापित करते है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !