पुलिस अधीक्षक मय फोर्स के निकले शहर भ्रमण पर
....भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आमजन, छात्रों एवं रेडी वालों से की गयी चर्चा....
शिवपुरी / मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा शाम के समय अधिक से अधिक पैदल भ्रमण कर आमजन, समाज के विभिन्न वर्गों एवं व्यापारियों से चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा शहर में भ्रमण किया एवं संपूर्ण जिले में विभिन्न पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शाम के समय पुलिस बल के साथ भ्रमण किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आमजन को परेशानी न हो एवं अप्रिय घटना घटित होने से रोकने हेतु मुख्य चौराहों एवं बाजारों में पुलिस बल की उपस्थित बनाये रखने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।
पुलिस अधीक्षक भ्रमण करते हुए पोलो ग्राउंड के पास स्टॉल लगाकर सिम बेचने वाले सिम विक्रेताओं से बातचीत की गई, उनसे सिम आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली एवं हिदायत दी कि बिना डॉक्यूमेंट एवं फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम न बेची जाए ऐसा पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक शिवपुरी हमराही फोर्स एवं शहर के थाना प्रभारियों के साथ वीर सावरकर पार्क पहुंचकर वहां पर घूमने आए लोगों से कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की पार्क में अराजक तत्वों या किसी बदमाश द्वारा परेशान तो नहीं किया जाता के संबंध में जानकारी ली एवं पढ़ने लिखने वाले छात्रों से उनके आगामी भविष्य के प्लान्स के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक जानकारी दी
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शिवपुरी शहर के व्यस्ततम एवं मुख्य चौराहा माधव चौक पहुंचे जहां पर सड़क किनारे रेडी लगाकर कपड़े व अन्य सामान बेचने वालों से चर्चा कर उनकी पहचान के संबंध में जानकारी ली गयी कहां से आए हैं क्या सामान बेच रहे हैं आदि विषयों पर बात की गई एवं ताला चावी बेचने वाले व्यक्ति से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी यातायात को रोड किनारे रेडी लगाकर सामान बेचने वालों की जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देश दिए गए जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित की पहचान की जा सके।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के साथ रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन, थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी फिजिकल, पुलिस अधीक्षक स्टेनो, पुलिस लाइन सूबेदार एवं पुलिस फोर्स उपस्थित रहे।
.png)












