चौकी खोड़ थाना भौंती पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों के कब्जे से अवैध कच्ची शराब कुल शराब 60 लीटर कीमती 6000 रु. एवं मोटर साईकिल कीमती 70,000/- रुपये को जप्त कर आरोपी रोहित लोधी एवं प्रवेन्द्र लोधी को गिरफ्तार किया
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब का परिवहन व विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान स्तर पर कार्यवाही की जा रही है, इसी तारम्य मे चौकी खोड़ थाना भौंती द्वारा अवैध शराब परिवहन करते हुये मय मोटर सायकल के आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 14.12.25 को सउनि मुनेन्द्र भदौरिया चौकी खोड थाना भौती को मुखविर द्वारा सूचना मिली दो व्यक्ति एक मोटरसायकल एचएफ डीलक्स काले रंग की जिसका नम्बर MP33MW1753 है से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब बेचने के लिये पिछोर से खोड तरफ जा रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर से तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम मुखविर के बताये स्थान खोड पिछोर रोड राधा स्वामी सत्संग ग्राउण्ड के पास पहुंचे, एक मोटरसायकल एचएफ डीलक्स आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे दिखे जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा रोका गया । मोटर सायकल के दोनो तरफ दो नीले रंग की कैनें लटकी थी जिन्हें चैक किया तो देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब का होना पायी गयी । मोटरसायकल पर आगे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम रोहित पिता सरूआ लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम सालौरा थाना पिछोर व पीछे बैठे व्यक्ति ने नाम प्रवेन्द्र पिता शिवकुमार लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम नगरेला थाना पिछोर का होना बताया। आरोपीगण से शराब को रखने एवं बेचने के सबंध में बैध लाईसेंस मांगा जो आरोपीगण के द्वारा न होना बताया बाद मौके पर दो प्लास्टिक की नीले रंग की केने जिनमे प्रत्येक में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 6000 रूपये की मय मोटर सायकल के जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो के विरुद्ध प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक घनश्याम भदौरिया थाना प्रभारी भौंती, उनि.कुसुम गोयल चौकी प्रभारी खोड, सउनि मुनेन्द्र भदौरिया, आर. 240 पीकेश कुमार, आर.109 रविकान्त,आर.441 वीरेन्द्र सिहं, आर. 02 वंटी उमरैया ,सैनिक 34 निकिल जाटव, सैनिक 314 भागीरथ की भूमिका रही।
.png)


