बैराड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता को पानीपत (हरियाणा) से दस्तायब कर, 10,000 रुपये के ईनामी आरोपी अभिषेक धाकड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी / दिनांक 25.09.2025 को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी को संदेही अभिषेक धाकड द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 356/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अपहृता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा 10000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशों के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनन्द राय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर अपहृता की दस्तायबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम को पानीपत (हरियाणा) भेजा गया। दिनांक 11.12.2025 को प्रकरण की अपहृता को पानीपत (हरियाणा) से दस्तयाब किया गया एवं आज दिनांक 13.12.2025 को आरोपी अभिषेक पुत्र महेश धाकड उम्र 27 साल निवासी नदोरा थाना बैराड जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इनकी रही भूमिका: निरी सुरेश शर्मा उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, आर. 817 रविन्द्र धाकड, आर. 150 अतर सिंह रावत, महिला आर. 1068 वैशाली श्रीवास्तव, महिला आर. 1150 वर्षा, महिला आर. 553 निशा गौड, महिला आर. 1072 नेहा शुक्ला।
.png)


