बैराड पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 100 लीटर कीमती 20000 रुपये की जप्त कर आरोपीगणों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के द्वारा अवैध शराब , अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध जीरो ट्रोलेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन मे दिनांक 22.11.2025 के दोपहर मे थाना बैराड पुलिस को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति पुराना सर्किट हाऊस बैराड मे दो प्लास्टिक की केनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब बैचने के लिये खडे है।
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया एवं मुखबिर के बताये स्थान पुराने सर्किट हाऊस बैराड पहुंचे तो दो व्यक्ति दिखे जिन्है घेरकर पकडा एवं नाम पता पूँछे तो एक ने अपना नाम मनीष पुत्र केदारीलाल शर्मा उम्र 22 साल निवासी बार्ड क्रमांक 09 कालामढ बैराङ एवं दूसरे ने अपना नाम हेमराज पुत्र बकील रजक उम्र 25 साल निवासी ग्राम बैचाई हाल भदेरा माता मंदिर के पास बैराङ का होना बताया। आरोपीगणों के कब्जे से दो प्लास्टिक की कोनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 50-50 लीटर कुल 100 लीटर कीमती 20000 रुपये की जप्त की गई । आरोपीगणों से शराब रखने व विक्री करने का लायसेन्स चाहा तो न होना बताया । आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से शराब को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया । एवं आरोपीगणों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। ,
बरामद माल – दो प्लास्टिक की केनों मे 50-50 लीटर कुल 100 लीटर कीमती 20000 रुपये
इनकी रही भूमिका : - निरी सुरेश शर्मा , सउनि तेज सिंह गौङ, आर.1101 चेतन राठौर, आर.1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर.1093 गिर्राज त्यागी, आर.1157 देवेन्द्र राठौर
.png)




