खनियांधाना पुलिस ने गंभीर बारदात करने के नियत से कट्टा लिये घूम रहे आरोपी कल्लू उर्फ कल्यान यादव को गिरफ्तार किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 04.05.2025 की सुबह खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिलपुरा नोहरा नये रोड पर एक व्यक्ति जो कट्टा खुर्शे हुए किसी गम्भीर बारदात करने की नियत से खडा हुआ है तब हमराही फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर के हुलिया का एक व्यक्ति खडा हुआ दिखा जिसने पुलिस को देखकरभागने का प्रयास किया जिसे हमराह फोर्स के मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कल्लू उर्फ कल्यान पुत्र पंचंम सिंह यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम सिलपुरा थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी का होना बताया , कल्लू उर्फ कल्यान यादव की तलासी ली गई पीछे की तरफ कमर मे एक 315 बोर का देशी कट्टा लोहे का खुर्शे मिला एवं दाहिने तरफ जेब में एक जिंदा राउण्ड मिला , कल्लू उर्फ कल्यान यादव से उक्त कट्टा एवं जिंदा राउण्ड रखने के बारे मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया । आरोपी कल्लू उर्फ कल्यान यादव का यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं राउण्ड जप्त किया गया है । आरोपी कल्लू उर्फ कल्यान यादव को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा ,प्र.आर. 661 नरेन्द्र पाल , आर. 363 जयवीर ,आर. 1046 बलराम ,आर. 820 अरबिंद कौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।