थाना खनियांधाना पुलिस ने बडी कार्यवाही कर 12 पेटी देशी प्लेन शराब एवं एक बुलरो गाडी कुल मसरूका 1060000 रुपए जप्त किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 27.4.25 की रात कस्बा गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की बुलेरो कार जिसमें देशी शराब भरी हुई वह अछरौनी तरफ निकल रही है जिसमें एक व्यक्ति जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू यादव नि. धर्मपुरा थाना मायापुर का बैठा है उक्त मुखबिर की सूचना से हमराङ फोर्स के रवाना होकर अछरौनी - नदनवारा रोड पर पहुँचे मुखबिर के बताये अनुसार उक्त वाहन के आने का इंतजार किया कुछ ही समय में एक सफेद कलर की बुलेरो क्रं. यू.पी.93 बी डब्लू 7710 आती दिखी लाइट के उजाले में पुलिस फोर्स को देखकर गाडी चालक लगभग 50 मीटर दूरी पर गाडी को रोककर छोडकर भाग गया उक्त बुलेरो गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी के पीछे वाली सीट पर 08 पेटी देशी प्लेन शराब तथा बीच की सीट पर 04 पेटी देशी प्लेन शराब मिली जिन्हे गाडी से नीचे उतारकर प्रत्येक पेटी को खोलकर देखा तो प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के पाये गये । आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से 12 पेटी देशी प्लेन मदिरा एवं बुलेरो कार क्रमांक यू.पी.93 बी डब्लू 7710 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 324(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
बरामद मालः- 12 पेटी देशी प्लेन मदिरा की 600 क्वार्टर 108 लीटर कीमती 60000 रुपये एक बुलेरो गाडी
कीमती 10 लाख रुपये कुल मसरुका कीमती 1060000 रुपये
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- इस कार्य वाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि प्रवीण त्रिवेदी , सउनि राममसिंह भिलाला ,सउनि गुलसन सोनकर , प्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया , प्रआर. 776 नीतू सिंह ,आर. 1073 अनूप ,आर. 363 जयवीर , आर. आर. 717 देवेश , आर. 1046 बलराम , आर. 781 हेमसिंह