थाना पिछोर पुलिस व्दारा अप.क्र. 53/25 में बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया
शिवपुरी / थाना पिछोर पर दिनाँक 30.01.25 को फरियादी निवासी ग्राम सेमरी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी लडकी उम्र 15 साल की घर से बिना बताये कही चली गई है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पर अप.क्र. 53/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था दिनांक 16.02.25 को अपहृता को दस्तयाव किया जाकर उसके धारा 18. बीएनएसएस के कथन न्यायालय में कराये गये तो उसने बताया कि विशाल जाटव निवासी चिन्नोद के साथ गयी थी उसके साथ विशाल ने गलत काम किया था कथनो से प्रकरण में धारा 64 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर विशाल जाटव को आरोपी बनाया गया था।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी महोदय पिछोर द्वारा टीम गठित की गई आज दिनांक 03.03.25 को आरोपी विशेन्द्र उर्फ विशाल पुत्र पहलवान जाटव उम्म्र 24 साल निवासी ग्राम चिन्नौद थाना करैरा को गिरफ्तार किया जाकर उससे घटना में इस्तमाल की गई प्लसर मोटर साईकल क्र. MP33ZB7556 कीमती करीब 90 हजार रूपये को जप्त की गई आरोपी को न्यायालय पेश कर उप जेल पिछोर दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अजय कुमार मिश्रा, सउनि दीन दयाल शर्मा, आर. धर्मेन्द्र, आर. मांगीलाल, आर. राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।