ऑपरेशन मुस्कान के तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा कुल 32 नाबालिक बालक/बालिकाओं को विभिन्न राज्यों से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया
शिवपुरी / पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 01.02.2025 से 28.02.2025 तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया जिसके तहत गुम एवं अपह्रत हुये नाबालिक बालाक/बालिकाओं की दस्तयाबी कार्यवाही की गयी है । शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे ऑपरेशन मुस्कान के तहत समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों के नेतृत्व मे सतत कार्यवाही की गयी है । ऑपरेशन मुस्कान के दौरान नाबालिक बालक /बालिकाओं के गुमने एवं अपह्रत होने की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये जिले मे कुल 32 नाबालिक बालक/बालिकाओं को विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से सुरक्षित दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत थानाबार निम्नानुसार दस्तयाबी की गयी ।
कोतवाली – 04, वैराड़ – 01, कोलारस – 02, पिछोर – 06, देहात – 01, मायापुर – 01, नरवर - 01, गोवर्धन – 01, इंदार – 02, फिजीकल – 01, बदरवास – 02, खनियाधाना - 01, भौंती – 03, सुरवाया – 01, पोहरी – 01, दिनारा – 01, करैरा – 01, अमोला – 02