कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर स्मैक का नशा करने वालों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही की गई
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड व्दारा अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड द्वारा थाना पर अलग-अलग टीमें गठित की गई जो टीमों द्वारा मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04.03.25 को पुरानी गल्ला मण्डी एवं दिनांक 05.03.25 को पुराना रेल्वे स्टेशन खुडा में आरोपीगण द्वारा स्मैक का नशा करते पाया जाने से आरोपीगण पवन सेन पुत्र हरीराम सेन उम्र 34 साल निवसी खेडापति कालोनी शिवपुरी एवं नीरज रजक पुत्र श्यामू रजक उम्र 35 साल नि० चन्द्रकालोनी शिवपुरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अप०क0 146/25, एवं 155/25 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के पंजीवद्ध किये गये।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड,सउनि अमृतलाल, प्रआर0 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 350 मुकेश वर्मा, आर. 285 राहुल कुमार की विशेष भूमिका रही।