दहेज मृत्यु के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया


थाना पोहरी पुलिस द्वारा  अपराध क्र. 64/2025 में दहेज मृत्यु के मामले में दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया


शिवपुरी / दिनांक 03.03.2025 को चौकी भटनावर थाना पोहरी के कस्बा भटनावर में दहेज में फोर्च्यूनर गाडी की मांग को लेकर नवविवाहिता सलमा खान का शव भटनावर में ससुराल घर के पास कुए में पड़ा मिलने पर पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ द्वारा उक्त संवेदनशील प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जो मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों के कथनों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 03.03.2025 को कुल 05 आरोपियान के विरूद्ध थाना पोहरी में अपराध क्र. 64/2025 धारा 80(2),85,3 (5) बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा की जा रही है। उक्त प्रकरण में आज दिनांक 04.03.2025 अपराध कायमी के 20 घण्टे के भीतर आरोपियान- मृतिका के पति शाहिद खान व मृतिका के जेठ समीम खान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट तैयार कर आरोपियान को जेल दाखिल किया गया है। शेष आरोपियान फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

सराहनीय भूमिका संवेदनशील प्रकरण व आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान थाना प्रभारी पोहरी, उप. निरीक्षक बैजनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी भटनावर, आर. 1048 कुलदीप शर्मा, आर. 658 अजय नीखरा, 690 कपिल शर्मा, आर. 1108 शोभित अवस्थी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !