देहात पुलिस ने दो भेंड पालको से पकडी दो लाख की अफीम की क्या है हकीकत...?
विनोद विकट शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने 20 फरवरी को पुलिस थाने में कुछ पत्रकारो को बुलाकर एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि दो भेंड पालको से 1 किलो अफीम पकडी है पुलिस ने बताया है कि यह दो आरोपी भेंड पालन की आढ़ में शिवपुरी में अफीम की तस्करी करते थे साथ ही यह भी बताया है कि पकडी गई अफीम की कीमत करीब 2 लाख रुपये है इस पूरे मामले की जब तहकीकात की गई तो पकडे गए आरोपियो के परिजनो से मालूम हुआ की पुलिस ने अफीम के इस मामले में पिछले तीन दिन पहले ही चार लोगो को पकड लिया था परिजनो के अनुसार पुलिस ने प्रेसवार्ता से पहले ही पकडे गए चार लोगो में से दो आरोपियो को बडी रकम लेकर छोड दिया जिनके नाम हुकमा, ताडिया, है। जानकारी में मालूम हुआ है कि ताडिया नाम का आरोपी नाबालिक था। आगे परिजन बताते है कि इस मामले में शिवपुरी के गोपाल और हरी नामक दो लोगो ने पुलिस थाना प्रभारी से बात चीत की जिसमें दो आरोपियो को पुलिस ने बडी रकम लेकर छोड दिया। आगे परिजन बताते है कि गोपाल और हरी नामक दो लोगो के जो काम है उसमें एक भेंड पालन का काम करता है जबकि दूसरा आदमी ट्रक से भेंडो को इधर से उधर लाने ले जाने का काम करता है। यहा बताना होगा कि पुलिस अगर चुहा भी मार दे तो पुलिस के प्रेस नोट में पूरी पुलिस थाने की टीम के नाम अखबारो में प्रकाशित होते है इतना ही नहीं पुलिस अगर कुछ भी अच्छा काम करती है तो जनप्रतिनिधि और समाज के आम नागरिक पुलिस को ना केवल सम्मानित करते है बल्कि पुलिस की भूरी भूरी प्रसंशा भी करते है लेकिन पुलिस अगर गलत कार्यवाही करें या फिर बडी रकम लेकर आरोपियो को बिना कार्यवाही के छोड दे तो ऐसे में पुलिस पर सवालिया निशान लगना लाजमी हो जाता है...? इस पूरे मामले में देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव से बात करना चाही तो उन्होने मेसेंज के माध्यम से जबाव दिया कि मै किसी काम से दतिया आया हूँ।
बॉक्स
एक नजर पुलिस की अफीम कार्यवाही पर
पुलिस ने अफीम के खिलाफ जो कार्यवाही उसका प्रेसनोट जारी किया है उसमें बताया है कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड से उखाड फेंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 19.02.25 को थाना देहात पर मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति गठीले बदन के धोती कुर्ता पहने हुये है और संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ अफीम विक्रय करने की फिराक में पिपरसमा अनाज मंडी के पीछे बाउण्ड्री बाल के किनारे कच्चा रास्ता शिवपुरी खडे है, जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 1. कालूराम पुत्र कानाराम रईका उम्र 45 साल निवासी राइकों का बास वस्सी पाली राजस्थान 2. कोजाराम पुत्र स्व. गूदडराम उर्फ गिरधारी रईका उम्र 62 साल निवासी राइकों का बास वस्सी पाली राजस्थान के कब्जे से अवैध रूप से रखे पाये जाने पर कुल करीबन 1 किलो अफीम कीमती करीबन 2 लाख रूपये की जप्त कर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरीक्षक रत्मेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि प्रियंका शुक्ला, उनि जे.बी. सिंह बैस, प्रआर 570 विनय सिंह, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, प्र. आर. 444 प्रदीप शर्मा, प्र. आर. 180 हृदेश पाराशर, प्र. आर. 499 देवेन्द्र सेन, आर, 182 दिनेश सिंह, आर. 511 बदन आदि की रही है।