थाना करैरा पुलिस द्वारा एक 315 बोर देशी कट्टा मय आरोपी के गिरफ्तार किया


थाना करैरा पुलिस द्वारा एक 315 बोर देशी कट्टा मय आरोपी के गिरफ्तार किया    


  शिवपुरी /  पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन एवं  एस.डी.ओ.पी.  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 20.02.25 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि कालीपहाडी आदिवासी डेरा के पीछे रमगढा रोड कच्चा रास्ता पर आने जाने वाले लोगों को अबैध 315 बोर देशी कट्टा से डरा धमका रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस फोर्स पहुँचा तो पुलिस के वाहन को देखकर एक व्यक्ति काले रंग के कपडे पहने हुये भागने की कोशिश करने पर हमराही फोर्स द्वारा पकडा जिसके शरीर की तलाशी पर 315 बोर का देशी कट्टा कमर में दाहिने तरफ खुरसे हुये मिला जिससे उसका नाम पता पूँछा तो उसने अपना नाम नरेन्द्र कुशवाह पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह कुशवाह उम्र-29 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा का होना बताया । आरोपी नरेन्द्र कुशवाह पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह कुशवाह उम्र-29 साल के कब्जे से विधिवत 315 बोर का देशी कट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया 

बरामद माल– 

                    01.एक 315 बोर देशी कट्टा कीमती 5000 रु

  इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई ,सउनि पुष्पेन्द्र, प्रआर 276 रवि माँझी , आर 317 रामअवतार , आर 639 सोनू श्रीवास्तव

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !