ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना अमोला पुलिस द्वारा -अपहृता को चन्द घण्टो मे दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया
शिवपुरी / घटना का संक्षिप्त विवरण -- दिनांक 24.02.25 को फरियादी निवासी सलैया थाना अमोला थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.02.25 की बात है। मै शिवपुरी काम से गया था मेरी लड़की उम्र 17 साल 09 माह की सलैया क्रेशर घर पर थी पत्नि जंगल मे लकड़ी लेने गयी थी शाम करीबन 04.00 बजे मै शिवपुरी से घर वापस आया तो मुझे मेरी लड़की घर पर नही दिखी तब मैने बाहर खेल रहे छोटे छोटे बच्चों से पूछा कि मेरी बेटी कहा है। तब तब बच्चों ने कहा की हमे पता नही है। मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/25 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अति०पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती द्वारा संम्पूर्ण जिला मे अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाया जा रहे मुस्कान ऑपरेशन के निर्देश प्राप्त हुऐ उक्त निर्देशो के तारतम्य मे थाना थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर, हाईवे चौकी प्रभारी सतीश जयन्त को जरिये मुखविर सूचना मिली की करौदी कॉलोनी शिवपुरी आदिवासी मोहल्ला मे उक्त लड़की है। सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल थाना से टीम रवाना होकर करौंदी कॉलोनी शिवपुरी उसके माता पिता को साथ लेकर पहुंचे जहाँ पर उक्त लड़की उपस्थित मिली दस्तयाब किया गया ।
सराहनीय योगदान -
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर, सउनि सतीश जयन्त, प्र.आर. राकेश सेंगर, आर. नागेन्द्र जाट, आर. अर्जुन रावत, आर नीतेन्द्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज