थाना भौंती पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही, आरोपी से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दां राउण्ड के जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में अवैध हथियार लेकर घूमने बालों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत के मार्गदर्शन में दिनांक 26.02.25 थाना भौती को प्र.आर 224 राजेश शर्मा थाना भौती को मुखविर द्वारा सूचना मिली की रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास रोड किनारे भौती पर एक व्यक्ति 315 बोर का कट्टा लिये अपराध करने की फिराक मे खड़ा है जिसे तत्काल जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम करन गुप्ता पुत्र स्व. सुरेश गुप्ता उम्र 22 साल निवासी सुजवाहा थाना रक्सा जिला झांसी का बताया आरोपी से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउंड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 60/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. रामनिवास शर्मा, प्र.आर 224 राजेश शर्मा, आर. 1188 धर्मवीर रावत, आर. 98 ब्रजराजसिंह, आर. 637 कमल गुर्जर, आर. 688 आलोक जैन की अहम भूमिका रही।