अंधे कत्ल का पर्दाफाश


थाना पिछोर पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया


शिवपुरी / दिनांक 20.02.25 को फरियादी कमल सिह पुत्र बारेलाल लोधी निवासी ग्राम सालौराम मजरा मोहनगढ़ थाना पिछोर ने घटना स्थल पर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरा लड़का पिंकी उर्फ प्रेहलाद लोधी उम्र 24 साल का कल दिनांक 19.02.25 की रात में 08 बजे खाना खाकर रोजाना की तरह अपने चीरा वाले बड़े खेत पर सोंने के लिये गया था रात में नील गाये आते है जो फसल को नुकसान करते है इसलिये रात में वही बसने जाता है जब वह सुवह 20.02.25 के घर पर चाये पीने नहीं आया तो फिर मेरी लडकी साधना लोधी खेत पर लड़के पिंकी उर्फ प्रहलाद को बुलाने के लिये गई तो उसने देखा खेत की बागड़ के पास बनी टटिया के पास लड़का पिंकी उर्फ प्रेहलाद मरा हुआ पड़ा उसकी गर्दन कटी हुई दिख रही थी फिर लड़की साधना ने मुझे फोन से सूचना दी और बताया कि भैया पिंकी को किसी ने मार दिया है फिर हम सब लोग खेत पर आये गांव के लोग भी आ गये तो देखा मेरा लड़का पिंकी उर्फ प्रहलाद लोधी टटिया के पास मरा पड़ा था उसके बाद मौके पर साथ आये लोगो ने 100 नम्बर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी मेरी व मेरे लडके की किसी से कोई दुशमनी नहीं थी मुझे किसी पर कोई संका नहीं है मेरे लड़के पिंकी उर्फ प्रेहलाद लोधी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से गर्दन में चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 97/25 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया

उक्त अंध्धे कत्ल को  पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ व्दारा चुनोती के रूप में लेकर थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द मावई को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पतारसी कर आरोपी को गिरफ्तार करें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीब मुले जिला शिवपुरी के निर्देशन एवं  एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पिछोर एवं उनकी टीम व्दारा दिनांक 21.02.25 को संदेही सुनील पुत्र मानिक राम लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सालौरा मजरा राजपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया एवं बताया कि मैं पांच साल से कमल सिह व उसके परिवार के यहाँ खाना खाता था उनकी खेती में सहयोग करता था दिनांक 17.02.25 को रात्री 11 बजे फरि कमल सिंह के घर पर खाना खाने गया था जहाँ पर ऊपर बने कमरे की कुन्दी बजाई तो फरि. कमल सिह की पुत्री व्दारा गेट की कुन्दी न खोलकर चिल्लाचोट कर दी तब कमल सिह के परिजन छत पर पहुंचे तो मैं उनको आता देखकर छत से कूद कर भाग गया दूसरे दिन मैं अपने खेत पर अपनी माँ के पास पहुंचा तो माँ ने पूछा तू रात में कहा था मैने बताया कि मैं मोहनगढ़ में था माँ बोली रात में करीव 11-12 बजे पुष्पेन्द लोधी, एवं पिंकी लोधी तुझे तलाश करने आये थे। दिनांक 19.02.25 को पिंकी के खेत की टटिया के पास था करीव 08.30 बजे पिंकी आया आकर मुझे गाली गलोच कर बोला की तू परसो हमारे घर रात में क्यों गया था तो मैने बोला खाना खाने गया था गाली मत दे तो पिंकी बोला कि क्या मार देगा इतना कहने पर मैने कुल्हाड़ी से पिकी की गर्दन पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी एवं जिस कुल्हाड़ी से मैने पिंकी को मारा था उसे मनोज लोधी की गेहू की फसल में फेक दिया है आरोपी की निशादेही से कुल्हाडी की जप्ती की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द मावई, एवं उनकी टीम उनि. अजय कुमार मिश्रा, उनि. बीएल दोहरे, सउनि दीनदयाल शर्मा, सउनि अरविन्द सगर, सउनि जहाँन सिह, आर, देशराज गुर्जर, आर, अरूण मेवाफरोस, आर. जितेन्द गुर्जर, आर. माधव शंकर, आर. रवि कौरब, आर. राघवेन्द पाल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !