2 साल से फरार आरोपी को पकड़ा


शिवपुरी पुलिस को मिली बडी सफलता, कोलारस पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार दो साल से अवैध संबंध बनाकर महिला को छोडकर भाग जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया


 शिवपुरी / दिनांक 18.02.2025 को पीडिता निवासी मोहना जिला ग्वालियर हाल नि0 ग्राम टीला थाना कोलारस के द्वारा महिला थाना जिला शिवपुरी में रिपोर्ट किया कि आरोपी अरुण भार्गव नि0 टीला का मुझसे शादी करने का प्रलोबन देकर मेरे साथ लगातार दो साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन उसने मुझसे शादी नहीं की और अरुण से मुझे एक बच्ची पल्लवी हुई है जो करीब ढाई माह की है । अरुण भार्गव से बार बार कहने पर भी उसने मुझसे शादी नहीं की और उसने मुझे मां बहिन की गंदी गंदी जाति सूचक गालियां देकर मुझे घर टीला से भगा दिया और कहने लगा कि मैं तुझसे शादी नहीं करुंगा और मुझे छोडकर भाग गया । पीडिता की रिपोर्ट पर से महिला थाना जिला शिवपुरी में अपराध क्रमांक 09/2025 धारा- 69,296 बी.एन.एस. 3(2)V एससी / एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।   

  पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान जी के निर्देश में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस  विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस द्वारा सउनि. गुनेश्वर पैंकरा के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु भेजा गया जिसमें संभावित स्थानों पर पुलिस द्वारा दविश दी गई एवं जगह जगह अपने मुखबिरतंत्र को सक्रिय किया जाकर आरोपी अरुण भार्गव पुत्र अमरलाल भार्गव उम्र 33 साल नि0 ग्राम टीला खुर्द थाना कोलारस का दिनांक 21.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम धर्मपुरा की जंगल में हनुमानजी मंदिर से पकडा गया ।

उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस, सउनि. गुनेश्वर पैंकरा , प्र.आर. 306 सुभाष यादव, आर. 237 नाहरसिंह, आर. 364 ओमसिंह, आर. 728 असलम खांन, आर.चा. 926 बलराम मोगिया, सै. 83 लक्ष्मण पाल की सराहनीय भूमिका रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !