थाना बदरवास पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
शिवपुरी / पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. द्वारा नाबालिक अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" चलाया जाकर अधिक से अधिक अपहृत नाबालिक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया गया।
इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड द्वारा जिला शिवपुरी में "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अपहृत नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास को टीम गठित कर अपहृत नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 27.06.2024 को फरियादिया ममताबाई पत्नी राजू सपेरा उम्र 35 साल निवासी आमखेडा बदरवास द्वारा अपनी लडकी उम्र 15 साल 09 माह की दिनांक 16.05.2024 को सुबह 09.00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी। जिस पर से अप.क्र.216/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बदरवास को आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा अपहृत नाबालिक की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम को दिनांक 18.02.2025 को अपहृत बालिका की तलाश हेतु टीम बरवटपुरा, शमशाबाद जिला विदिशा भेजी गई। उक्त टीम द्वारा दिनांक 19.02.2025 को लगभग 10 माह से अपहृत बालिका को विधिवत दस्तयाब किया गया।
दस्तयाब शुदा नाबालिक अपहृता से पूछताछ कर कथन लिये गये। जिसने अपने कथनों में आरोपी विष्णु उर्फ गब्बर सपेरा पुत्र बन्ने उर्फ विनयसिंह सपेरा निवासी ग्राम बरवटपुरा थाना शमशाबाद जिला विदिशा द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना तथा जबरजस्ती बलात्कार करना बताया। उक्त घटना नाबालिक बालिका से जबरन बलात्कार की पाई जाने से प्रकरण में धारा 376 भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट इजाफा की गई।
प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखविर तंत्र सक्रिय कर आरोपी विष्णु उर्फ गब्बर सपेरा निवासी ग्राम बरवटपुरा थाना शमशाबाद जिला विदिशा की तलाश गई तो मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने समाज के लोगों को लेकर सामाजिक पंचायत करने म्याना जिला गुना आया हुआ है, उक्त सूचना पर थाना बदरवास पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी विष्णु उर्फ गब्बर सपेरा पुत्र बन्ने त्र बन्ने उर्फ विनयसिंह सपेरा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरवटपुरा थाना शमशाबाद जिला विदिशा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया ।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, सउनि जगदीश पारासर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपालबाबू, प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह, आर. नेपालसिंह भील, आर. ब्रजेश भील, आर. रामसिंह, आर.चा. दीनू रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।