उत्तर प्रदेश राजस्थान के चार शातिर बदमाश डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए

शिवपुरी पुलिस ने डकैती करने से पहले ही डकैतों को दबोचा, पुलिस थाना कोलारस ने डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को बड़ी बारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था वनाये रखने के लिये पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ लगातार बातचीत करके अपराधों मे कमी लाने के लिये लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त पर ध्यान देने एवं चोरी लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गये हैं,


उक्त निर्देशों का पलन करते हुए आज थाना कोलारस पुलिस ने बड़ी बरदात को अंजाम देने की योजना बना रहे उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और मथुरा से लूटी गई कार बरामद की है । जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये अभियान निरन्तर चलता रहेगा ।  पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोलारस द्वारा आज बड़ी बारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे राजस्थान एवं उ.प्र. के चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा है । दिनांक 22.04.2023 को सुबह करीब 05.30 बजे थाना प्रभारी कोलारस मनीष कुमार शर्मा को जरिये मुखविर सूचना मिली की बापू ढाबा के खंडहर ढाबे में 5-6 बदमाश किसी बारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है, इस पर थाना प्रभारी कोलारस निरी. मनीष कुमार शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने

बापू फार्म फोर लेन के ढाबे के खंडहर को घेर लिया जहां अंदर पांच लड़के आपस में एम.आर.एफ. टायर शोरूम और गांधी पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे थे । पुलिस टीम ने उन बदमाशों को घेर कर पकड़ा जिनमे से एक बदमाश भाग गया तथा शेष चार बदमाश पकड़े गये जिनसे एक 315 बोर का कट्टा एक राउण्ड, दो गुप्ती,  एक तलबार और बाहनों के लॉक तोड़ने के उपकरण, मथुरा से लूटी गयी एक कार सही नम्बर प्लेट जप्त की गई है । इन बदमाशों के नाम अजय जोगी नि. शाहगंज थाना शाहगंज जिला आगरा, भोला उर्फ भूपेन्द्र जाट नि. सुसाबली थाना मुरसान जिला हाथरस, गुलाब सिह गुर्जर नि. सूरोठ जटबाडा थाना सूरोठ जिला करोली राजस्थान, शिवसिह गुर्जर नि. ग्राम झटोला थाना बयाना जिला भरतपुर राजस्थान है । मौके से भागने बाला बदमाश नि. कृष्णाबाग भरतपुर राजस्थान बताया जा रहा है । पुलिस से भागने का प्रयास करने में बदमाश शिवसिंह गुर्जर चोटिल भी हुआ है, जिसका इलाज पुलिस द्वारा कराया जा रहा है । आरोपियों से जिला मथुरा के दीपक कुमार के ड्रायवर रघुवीर सिंह से दिनांक 09.04.2023 को लूटी गई श्विफ्ट डिजायर कार नम्बर यूपी 85 बी.टी. 4545 भी बरामद की गई है जिस पर ये बदमाश फर्जी नम्बर आर जे 14 डब्ल्यू सी 4082 की नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहे थे । इन बदमाशों पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चोरी लूट और डकैती के कई मुकदमे कायम हैं । बदमाश गुल्ला उर्फ गुलाब सिह गुर्जर नि. थाना सूरोठ जिला करोली राजस्थान का नामजद हिस्ट्रीशीटर है जिस पर थाना सूरोठ जिला करोली राजस्थान में चोरी और लूट के 14 मुकदमे कायम है अन्य अपराधियों का भी रिकोर्ड मगाया जा रहा है । 

उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी मे थाना कोलरस के आर. 237 नहार सिंह की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आर 237 नहार सिंह को 500 रु. के नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया है ।

उक्त कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी कोलारस निरी. मनीष कुमार शर्मा, उनि. श्याम सिह जादौन, उनि. हरीशंकर शर्मा, प्र.आर. 119 भूपेन्द्र सिह, प्रआर. 43 दिलीप सिह, प्रआर.475 नरेश दुबे, प्रआर. 776 नीतू सिह, आर. 237 नाहर सिह, आर. 1035 सौरभ पचौरी, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 364 ओम सिह, आर.चा. 926 बलराम मौगिया की विशेष भूमिका रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !