शिवपपुरी/ सिरसौद पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों को बेचने के लिए लेकर जा रहे आरोपी इरसाद खांन पुत्र बक्सी खांन उम्र 57 साल निवासी ग्राम सिरसौद के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टों में हाथ से बने देशी छोटे बडे पटाखों के 59 पैकेट जप्त कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।