थाना बदरवास पुलिस व्दारा 24 घंटे के अंन्दर वायरल विडिया की तस्दीक कर खुलासा किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा सोशल मिडिया पर वायरल विडियो पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिये गये थे उसी तारतम्य मे दिनांक 01.03.2025 को इंस्टाग्राम एव फैसबुक पर वायरल हो रहे विडियो की तस्दीक हेतु एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव एव थाना प्रभारी विकास यादव थाना बदरवास को तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से एसडीओपी के निर्देशन मे थाना प्रभारी बदरवास व्दारा उक्त वायरल विडियो की जांच की गई तो लडकिया खरीदने व बेचने की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने वाली महिला की आईडी चैक की तो रचना दोहरे नाम से आईडी होना पाया गया जिसकी तलाश की तो रील बनाने वाली महिला रचना पत्नि अनिल दोहरे उम्र 23 साल निवासी ग्राम बमुरिया थाना नईसराय जिला अशोकनगर की होना पाई गई जिससे इंस्टाग्राम पर रील डालने के संबंध मे पुछताछ की गई तो रचना दोहरे व्दारा बताया कि मै गाँव मे रहती हुँ मै लडकी खरीदने या बेचने का कोई काम नही करती हुँ में लडकियो की खरीदने या बेचने के संबंध में नही जानती मैने तो फैमस होने एव फाँलोवर्श बढाने के चक्कर में रील बनाकर डाली थी । महिला रचना दोहरे व्दारा स्वयं की गलती स्वीकार करते हुये स्वयं को अशिक्षित होना बताया एव भविष्य में पुनःइस प्रकार की रील न बनाने के संबंध में लेख कर दिया एव माफीनामा की विडिय़ो भी बनाकर पेश की ।उक्त महिला 03 बच्चो की माँ होने से एव बच्चे छोटे होने से पुनः इस प्रकार की रील न बनाने के संबंध मे समझाईस देकर उसके पति को भी समझाया जाकर रूकसत किया गया है ।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी विकास यादव,सउनि जगदीश पारासर सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल बाबू, सउनि किरन सोनी, प्रआर.532 सुरेन्द्र राय, प्रआऱ 643 शैतान सिह आर 810 निर्मल बारेला आर 902 दर्शन रावत ,आऱ 609 अनिल सिकरवार ,भील ,आर चालक 940 दीनू ऱघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है ।