चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब 15 लीटर कीमती 7500 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं संजीव मुले अति० पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं शिवनारायण मुकाती एसडीओपी पुलिस अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन मे अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो के आरोपियो की धरपकड तथा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। दिनांक 12.02.2025 को मुखविर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब को बेस्ट वियर रपटा पुल के नीचे कैरूआ रोड मगरौनी बेच रहा है मुखविर की सूचना पर विश्ववास कर हमराही फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे तो एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की कट्टी मै अवैध जहरीली शराब रखे हुये मिला उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछो तो उसने अपना नाम परशू कुशबाह पुत्र स्व० रामचरण कुशबाह उम्र 50 साल निवासी खारा कुआँ निजामपुर मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी को होना बताया अवैध शराब रखने के सबंध लायसेन्स माँगा तो नही होना बताया समक्ष पंचान उक्त शराब को विधिवत शराब जप्त कर आरोपी परशू कुशबाह को गिरफ्तार कर असल अप. क्र 34/2025 धारा 34(1),49ए आवकारी एक्ट का कायम कर आरोपी परशू कुशबाह को जे. आर. पर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जेल बारंट प्राप्त होने पर उपजेल करैरा दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका - निरी. केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि जूली तोमर चौकी प्रभारी मगरौनी , उनि मुरारी यादव, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्रआर.692 अजेन्द्र परिहार, प्र.आर. 217 विपिन यादव, आर. 112 हुकुम सिंह, आर0 332 देवेन्द्र सिंह परिहार, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर. 627 धर्मेन्द्र सिहं, आर. 872 सायल खाँन, आर, 809 अवदेश रावत, महिला आर. 1088 कीर्ती मोर्य, महिला सैनिक सखी आदिवासी की सराहनीय भूमिका रही है।
.png)


