थाना दिनारा पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले विधि विरूद्ध बालक को अपराध कायम कर चंद घण्टो में हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया
शिवपुरी / दिनांक - 22.02.2025 को फरियादिया ने अपनी 05 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के संबध मे रिपोर्ट की। जिस पर से बच्ची की हालत को देखते हुए उसे तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया एंव फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 65(2), 115(2),137(2) बी.एन.एस.,5(m),6,5 (झ) पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले व्दारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जल्द से जल्द आरोपी को हिरासत में लेने के निर्देश दिये, पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंव एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर अपराध कायमी के चंद घण्टों बाद ही विधि विरूद्ध बालक को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया है।