आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पकड़े गए


मायापुर पुलिस को मिली बडी सफलता, अपराध क्रमांक 34/25 में आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया


शिवपुरी / सूचनाकर्ता बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरौदा आलम ने अपने लडके जयतं कुमार लोधी के गुमन एवं 15.9.24 को आमतला वाले नाले के पास बबूल के पेड पास ग्राम दशेरिया के हार में लडके जयंत कुमार को मृत अवस्था में मिलने ह‌ड्डियां, पहने हुए कपडों व जूतों के आधार पर जयंत कुमार को पहचानने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से मर्ग क्र 26/24 कायम कर जांच में लिया गया दौराने जांच सुसाईड नोट एवं कथनो के आधार पर अपराध धारा 108.3(5) बीएनएस का पाया जाने से अपराध क्र 34/25 धारा 108.3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 19.2.25 को आरोपी हेमराज लोधी को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं आज दिनांक 27.2.25 को मुखबिर सूचना पर से आरोपीया मृतक की पत्नी साक्षी लोधी, मृतक की सास देशवती उर्फ केशवती लोधी एवं चाचा ससुर राजाराम लोधी को तालबेहट उ.प्र.से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि अजय सिंह पटेल. आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक 665 योगेन्द्र सिंह, आरक्षक 976 सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 523 बृजेश माहौर, महिला आरक्षक 748 अनुराधा एवं सायबर सैल टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !