खनियांधाना पुलिस की बडी सफलता, 45 लाख की चोरी मे फरार चल रहे एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / दिनांक 12-13 दिसम्बर 2024 की दरम्यानी रात को कमलेश जैन पुत्र गैंदालाल जैन उम्र 55 साल निवासी वार्ड न. 08 बडा जैन मंदिर गली खनियाधाना के सूने घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के जेवरता एवं नगदी समेत कुल 45 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया था . फरियादी कमलेश जैन की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 542 /2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लिया गया तथा फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ अशोकनगर से तलब कर घटना स्थल से फिंगर प्रिंट उठाये गये , चोरों की सुराग रसी हेतु डाग स्काड भी मौके पर बुलाया गया तथा स्वंय घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खनियाधाना के नेतृत्व मे पुलिस टीमें गठित की गईं तथा आवश्यक निर्देश दिये गये ।
अनुसंधान के दौरान लिये गये सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर की सूचना पर से पता चला कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम बल्ला गुर्जर निवासी मौरोली थाना कोतवाली धौलपुर राजस्थान के द्वारा अपने साथी दारान राधे परिहार , बबलू परिहार निवासीगण सिहौली थाना महाराजपुरा ग्वालियर , बल्लो गुर्जर , बृजभान उर्फ घोडा गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर के द्वारा दिया गया है ।
दिनांक 22.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी श्रीकेश गुर्जर उर्फ बल्ला पुत्र रामचित्र गुर्जर उम्र 22 साल निवासी ग्राम मोरोली मजरा पायले का पुरा थाना कोतवाली जिला धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी श्रीकेश के मेमो के अनुसार आरोपीगण को गिरफ्तार कर प्रकरण मे अभी तक चोरी गये मसरुका मे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती पैंतीस लाख पांच हजार की बरामदगी की जा चुकी है ।
इसी प्रकरण मे फरार चल रहे एक अन्य आरोपी राधे उर्फ अमित पुत्र प्रकाश परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिहोली थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 2000 रुपये नगद जप्त किये गये है ।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. सुरेश शर्मा , सउनि प्रकाश सिंह कौरव ,आर. 1073 अनूप ,आर. 1046 बलराम ,आर. 363 जयवीर ,आर. 675 अरुण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।