पुलिस की कार्रवाई पर सवाल...? आखिर पशुओं का परिवहन करने वाले अवैध शराब का परिवहन क्यों करेंगे...?

 पुलिस की कार्रवाई पर सवाल...? आखिर पशुओं का परिवहन करने वाले अवैध शराब का परिवहन क्यों करेंगे...?


थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब व पशुओं का परिवहन करने वाले दो आरोपीयों से 150 लीटर कच्ची शराब एवं 18 नग भैंसे व घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 

शिवपुरी / सिटी कोतवाली पुलिस ने 28 अक्टूबर को शराब और पशुओं का परिवहन करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया था जिसमें पुलिस की तरफ से बताया गया है कि चार लोगों पर कार्रवाई की गई है जिसमें दो लोग पकड़ में हैं और दो अभी भी फरार है लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर उस समय सवालिया निशान लग जाता है जब पुलिस पशुओं का परिवहन होने के साथ-साथ कच्ची शराब पकड़ने की बात करती है...? पुलिस पर ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि पशुओं का परिवहन करने वाले आरोपी कच्ची शराब का परिवहन कैसे करेंगे...? कहीं ना कहीं इस कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहा है...? उल्लेखनीय है कि  पुलिस विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई का एक प्रेस नोट जारी किया गया था जिसमे बताया गया था कि शहर में अवैध शराब विक्रय / परिवहन एवं पशुओं का परिवहन करने वालों पर सख्ती से एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई जो दिनांक 27.10.24 व 28.10.24 की दरम्यानी रात्रि को सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक आर.जे. 11 जीबी 2691 में अवैध शराब रखी हुई है एवं जानवर भैंसें ठूस-ठूस कर भरी हुई है जो ट्रक गुना तरफ से अलीगढ के लिये जा रहा है जो सूचना पर दर्शनी चौराहा फोरलेन पर पुलिस टीम को तैनात किया गया जो रात्रि में ट्रक क्रमांक आर.जे. 11 जीबी 2691 के आने पर उसे रोककर चैक किया जिसके केविन में शराब के तीन बडी कैनें रखी हुई थी एवं ट्रक के पीछे वॉडी त्रिपाल से ढकी हुई भैसें भरी हुई थी जिनके मूंह व पैर रस्सियों से बंधे हुये थे जो भैंसें अत्यंत क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूस कर ट्रक में भरी हुई थी तो कुल 18 नग भैंसे भरी थी जिसमें से एक मृत हो चुकी थी जो ट्रक में बैठे दोनों व्यक्तिय रामकुमार गुर्जर पुत्र दीपचंद्र गुर्जर निवासी मनिया धौलपुर राज. व असफाक पुत्र गुलजार कुरेशी निवासी करनेलगंज गुना के कब्जे से 150 लीटर कच्ची शराब एवं 18 नग भैंसे व घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि शराब को कदीर कुरैशी व मोसिन कुरैशी निवासी करनेलगंज ने अलीगढ ले जाने हेतु रखा था जो प्रकरण में दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है चार आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 698/24 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 66/192 एमव्ही एक्ट का पंजीवद्ध किया गया। एवं फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने से जेल दाखिल कियां गया। इस प्रकार के अवैध गतिविधि में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

सराहनीय भूमिकाः.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि. सुमित शर्मा, उनि. दीपक पालिया, सउनि. अमृतलाल, प्रआर 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 142 नरेश यादव आर 208 भूपेन्द्र यादव, आर 285 राहुल कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !