09 मोटरसाईकल कीमती 06 लाख रुपये बरामद की गईं है एवं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

 

खनियांधाना पुलिस द्वारा चोरी की गई  09 मोटरसाईकल कीमती 06 लाख रुपये बरामद की गईं है एवं  तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।      




                          .  शिवपुरी   / पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे चोरी , नकबजनी की रोकथाम एवं चोरी गये माल को अतिशीघ्र बरामद करने हेतु आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में  अति. पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन  में दिनांक 16.11.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि गूडर रोड नहर के पास एक व्‍यक्ति चोरी की हुई  बिना नंबर की हीरो कंपनी की मोटर साईकल बेचने की फिराक में खडा है । तब मय फोर्स के गूडर रोड नहर के पास पहुचें तो एक बिना नम्‍बर की मोटर साईकल पर एक व्‍यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को देख कर मोटरसाईकल को स्‍टार्ट कर ले जाने लगा जिसे फोर्स की मदद से रोक कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपेश साहू पुत्र हेमराज साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम अछरौनी थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी म0प्र0 का होना बताया उक्‍त व्‍यक्ति से मोटरसाईकल के कागजात चाहे गये तो न होना बताया ,मो.सा. का चैसिस नंबर देखा तो MBLHA7150H4B02327 एवं इंजिन नम्‍बर HA11EMH4B02551 डला हुआ था  उक्त मो.सा. की थाना खनियाधाना पर अप.क्र. 481/24 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी की रिपोर्ट दर्ज है ।तब आरोपी से उक्त मो.सा. जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाईकल दिनांक 04.11.2024 के दिन करीव 2.30 बजे पुरानी गैस एजेंसी के सामने एक घर के बाहर  खनियांधाना से चोरी करना बताया एवं बसई , पिछोर , चंदेरी से 08 मोटरसाईकिंले चोरी करना । आरोपी द्वारा एक मोटरसाईकल  राजेन्द्र जाटव , एक मोटरसाईकल  निवासीगण बामौरखुर्द को बेचना बताया  । आरोपी दीपेश साहू से उक्त मो.सा. के अतिरिक्त 06 मो.सा. क्रमशः जप्त की गई हैं  एवं जप्त कर आरोपीगण  रोजेन्द्र जाटव एवं गोलू जाटव निवासीगण बामौरखुर्द से भी एक – एक मोटरसाईकल जप्त कर आरोपीगण  को गिरफ्तार किया गया है । 

                                   आरोपी दीपेश साहू ने बर्ष 2019 मे एक मोटरसाईकल चोरी की थी उसके बाद से  पिछोर , खनियाधाना , भौंती  , बसई  एवं आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाईकल चोरी की है , जिस पर से आरोपी के विरुद्ध संबंधित थानों मे चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं , आरोपी दीपेश साहू चोरी करने का आदतन अपराधी है । आरोपी के विरुद्ध पूर्व से चोरी के 07 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

जप्त मसरुका- 1 . MBLHA7150H4B02327 एवं इंजिन नम्‍बर HA11EMH4B02551

 2.  मो.सा. बिना नंबर की पल्‍सर काले रंग की पुती हुई जिसका चैसिस नं0 MDZA11CZ6FCG70772 एवं इंजन नं0 DHZCFG45915, 

(3) एक मो सा स्‍पलेण्‍डर हीरो कंपनी की चैसिस नं0  MBLHA10ASC9M04662 ,एव इंजन नं0 HA10ELC9M03436 , 

(4) एक मो.सा. हीरो कंपनी की स्‍पलेण्‍डर प्‍लस चैसिस नं0 MBLHAW122N9M37567 एव इं‍जन नंबर HA11EDN9M01423

 (5) एक मो सा हीरो कंपनी की आई स्‍मार्ट चैसिस नं0 MBLHA12ACGHD30731 एवं इंजन नं0 HA12EMGHD30995 

 (6) एक मो सा हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्‍स MBLHA11AYF9D00661 एवं इंजन नं0 HA11EJ9D36023 (7) एक हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्‍स चैसिस नं0 MBLHA7153J4E13708 एवं इंजन नं0 HA11EMJ4E13626 

(8) चेसिस न.  MBLHAR202HM11310 इंजन नं0 HA11ENHGM10802

 (09)  चैसिस नं0 MBLHA11EWD9A41776 इंजन नं0 HA11EFD9A47622 कुल 09 मोटरसाईकल  कीमती 06 लाख रुपये 

 इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका - उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा , प्र.आर. 776 नीतू सिंह ,प्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया ,आर. 1046 बलराम ,आर. 1073 अनूप , आर. 781 हेमसिंह ,आर. 363 जयवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !