पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15-16 की रात्री मे शिवपुरी पुलिस द्वारा किया रात्री कॉम्बिंग ऑपरेशन, प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग ऑपरेशन मे शिवपुरी पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा 265 पुलिस बल के साथ किया गस्त ।
शिवपुरी /पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण म्ध्यप्रदेश मे फरार व्यक्तियों, स्थाई बारंटियों, गुंडों, बदमाशों एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु नाईट कॉम्बिंग गस्त ऑपरेशन प्रत्येक माह मे चलाया जाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेशों के पालन मे पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर अरविंद सक्सेना के निर्देशन मे, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के द्वारा जिले के समस्त पुलिस थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को औचक कॉम्बिंग ऑपरेशन करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं पुलिस अनुभागों के एसडीओपी/सीएसपी के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं स्थायी वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों तथा अन्य अपराधियों जिनकी गिरफ्तारी वांछित है, को पकड़ने की कार्यवाही हेतु शिवपुरी पुलिस द्वारा दिनांक 15-16/06/2024 की रात्री मे कॉम्बिंग गस्त ऑपरेशन चलाया गया । इसके अंतर्गत शिवपुरी पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं 265 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों रात्री मे कॉम्बिंग गस्त किया एवं रात्री गस्त के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा कॉम्बिंग गस्त का जायजा लिया ।
इस अभियान में शिवपुरी जिले के सभी थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सम्मिलित होकर एकत्रित हुऐ एवं जिले का अधिक से अधिक बल अभियान मे लगाया गया, कार्यवाही से पूर्व वारंटियों, वांछित अपराधियों की सूचियां तैयार की गयीं तथा अलग-अलग टीमें बनाकर, जिम्मेदारियाँ सौंपी गयीं । इस अभियान में शिवपुरी पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण ध्यान रखा जाकर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे प्रभावी कॉम्बिंग गस्त कर थाना क्षेत्र के बारंटियों, आरोपियों, गुंडों, बदमासों, अवैध शराब, निगरानी बदमाशों, एचएस, जिला बदर आरोपियों एवं अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये क्षेत्र के होटल ढाबों, दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों एवं अबैध शराब बेचने बालों एवं परिवहन करने बालों को चैक किया गया, जिसमे शिवपुरी पुलिस द्वारा कुल 81 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, 29 स्थाई बारंटियों को गिरफ्तार किया गया, अन्य अपराधों मे बांछित 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं 66 जिला बदर आरोपियों को चैक किया गया है ।