थाना बामौरकलां की अबैध हथियार के विरूद्ध कार्यवाही , नाका चेकिंग में एक आरोपी को 315 बोर कट्टे व जिंदा राउंड के साथ पकड़ा
शिवपुरी / एस पी अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिछोर द्वारा चलाए जा रहे अबैध आर्म्स एवं अबैध हथियार के विरूद्ध अभियान के पालन में दिनांक 22.03.2024 को अंतर्राज्जीय नाका मसीदघाट के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पैदल पैदल चलकर नाके की तरफ आ रहा था नाके के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि पुलिस चैकिंग कर रही है तो वह व्यक्ति पुलिस चैकिंग को देखकर पीछे मुडकर भागने लगा तब चैकिंग में लगे पुलिस बल ने उसे दौडकर पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कमर में बायीं तरफ पेंट के नीचे एक 315 बोर का देशी लोडेड कट्टा खुर्श मिला कट्टा को अपने कब्जे में लेकर खोलकर चेक किया तो कट्टा के बेरल में एक 315 बोर एक राउण्ड लगा मिला बाद पकडे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम रमेश आदिवासी पुत्र फूलसिंह आदिवासी उम्र 23 साल निवासी दिदावनी थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी से उक्त कट्टा व राउण्ड रखने का वैध लायसेंस चाहा गया तो कोई लायसेंस ना होना बताया आरोपी का यह कृत्य 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर समक्ष पंचान उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर का व एक जिन्दा राउण्ड 315 बोर का कीमती 3500 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिर० किया जाकर अप0क्र0 36/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि० सत्येन्द्र सिंह जादौन, प्रआर0 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रआर0 845 ओमप्रकाश राठौर, आर0 687 शंकर भाबर, आर0 363 जयवीर सिंह, आर0 855 हरीकृष्ण जाट, आर0 764 आकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।