पुलिस थाना करैरा पुलिस ने 03 एवं पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 स्थाई वारंटीयों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की बारंटियों की धरपकड़ कार्यवही जारी, पुलिस थाना करैरा पुलिस ने 03 एवं पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 स्थाई वारंटीयों को किया गिरफ्तार



 

शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर से माननीय न्यायालय करैरा द्वारा जारी फरार स्थाई वारंटी आकाश पुत्र परमा माहौर उम्र 25 साल नि0 झीगरा मोहल्ला शिवपुरी जो प्रकरण क्रमांक 1824/15 में करीब 09 साल से फरार चल रहा था तथा स्थाई वारन्टी हमीद पुत्र छोटे खांन उम्र 50 साल नि0 सईसपुरा शिवपुरी थाना फिजीकल जिला शिवपुरी जो प्रकरण क्रमांक 400845/16 में करीब 08 साल से फरार चल रहा था तथा स्थाई वारमायाराम पुत्र भागीरथ साहू उम्र 27 साल निवासी वार्ड न.15 फिल्टर रोड करैरा जो प्रकरण क्रमांक 1738/15 धारा 138 एनआई एक्ट में करीब 09 साल से फरार चल रहा था, तीनो स्थाई वारन्टियों को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्र0आर0 669 अभयराज सिंह, प्र0आर0 258 राजेन्द्र सिंह यादव, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 338 हरेन्द्र सिंह गुर्जर  की सराहनीय भूमिका रही ।

इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुये कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा आज दिनांक 19.03.24 को स्थाई वारंटी अमरसिंह जाटव पुत्र प्रेमसिंह जाटव उम्र 50 साल नि0 बडोदी शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि आदित्य राजावत, उनि0 दीपक पलिया, आर0 344 बृजेन्द्र रावत, आर0 212 ओमकार मिश्रा, सैनिक 175 रामभरत सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !