प्रदेश सरकार द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना स्तर एवं कार्यालयों मे साफ सफाई कर रिकॉर्ड व्यवस्थित किया गया ।
शिवपुरी /प्रदेश सरकार द्वारा सभी विभागों को साफ सफाई अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है जिसके तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी पुलिस इकाइयों को अपने थाना एवं कार्यालयों मे दिनांक 21.01.2024 तक विशेष साफ सफाई अभियान चलाने हेतु आदेशित किया है । उक्त आदेश के पालन मे आज दिनांक 18.01.2024 को जिला शिवपुरी मे पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार मुले द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालयों, शिवपुरी जिले के समस्त थानों, चौकियों एवं अन्य पुलिस कार्यालयों मे साफ सफाई अभियान चलाया गया । पुलिस अधीक्षक , अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बल के साथ कार्यालय मे साफाई की गयी । इसी प्रकार सभी अनुविभागीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय एवं थानों मे भवनों एवं परिसर की साफ सफाई की गयी व साथ ही फाइलों एवं रिकॉर्ड व थानों के माल खानों मे मुद्देमाल / शासकीय संपत्ति को व्यवस्थित रूप से संधारित किया है ।
शिवपुरी पुलिस द्वारा कार्यालयों एवं थानों पर कूड़ेदानों की व्यवस्था की जा रही है एवं टूटे हुए कूड़ेदानों की मरम्मत कर उन्हे उपयोग के लिये सही किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षरक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों व आवासीय परिसरों में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित व प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि शासकीय परिसरों में सदैव स्वच्छता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित बना रहे ।