रन्नौद थाना पुलिस ने पकडे दो मोटर चोर : 6 बिजली की मोटर मय पंखा और बिजली की केबिल को किया बरामद, किसानों के खेत में लगी मोटरों को बनाते थे निशाना

 रन्नौद थाना पुलिस ने पकडे दो मोटर चोर : 6 बिजली की मोटर मय पंखा और बिजली की केबिल को किया बरामद, किसानों के खेत में लगी मोटरों को बनाते थे निशाना  


 शिवपुरी /रन्नौद थाना पुलिस ने दो चोरों पकड़कर कर उनके पास से चोरी हुई 6 बिजली की मोटर मय पंखा और बिजली की केबिल को बरामद किया है। उक्त चोर रात के अँधेरे में किसानों के खेत में लगी पानी की मोटर और केबिल को अपना निशाना बनाते थे। 


रन्नौद थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिजरी गांव में चोरी की हुई मोटर को बेचने की फिराक में खड़े दो लोगों की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दो लोगों को पकड़ा गया था। पूछताछ में एक ने अपना नाम जैन्दर पुत्र जगभान गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम टामकी एवं दूसरे ने अपना नाम धारा पुत्र रामसिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम टामकी थाना कोलारस का होना बताया था। सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा खरैह गांव के श्री माँ ढाबा के बोर से मोटर पंखा, केबिल और अरविन्द रघुवंशी के शांति धर्मकाँटा के बोर से मोटर, पंखा, केबिल व रस्सा, इसके अतिरिक्त बीजरी गांव के डेयरी फार्म के बोर से मोटर, पंखा, केबिल व रस्सा तथा बंटी रघुवंशी निवासी खरैह के खेत मे लगे बोर से मोटर व पंखा चोरी किया था। जिसके अपराध रन्नौद थाने में दर्ज हैं।  

अतिरिक्त पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा कोलारस थाना क्षेत्र से दो समसर्सीबल मोटर, पंखा, रस्सा व केबिल को भी चोरी किया था था। दोनों मामले की एफआईआर कोलारस थाने में दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी हुई 6 मोटर, 6 पंखा एवं केबिल व रस्सा व एक बाइक बरामद की है जिनकी कीमत करीब 3 लाख रूपये आंकी गई है

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि नीतू सिंह धाकड, सउनि ब्रजमोहन सैलर, सउनि संदीप कुजूर, प्रआर रामप्रवेश शर्मा, प्रआर ऊधम सिंह, आर. मंजीत, आर. दीपक, आर. रणवीर, आर. सिद्धनाथ, आर राजवीर, आर वकील, आर महेश की सराहनीय भूमिका रही है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !