कोलारस पुलिस ने 05 आरोपियों को जुआ खेलते पकडा फड से एक 52 पत्तो की ताश की गड्डी एवं 9900 रुपये किये जप्त-शिवपुरी /थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले
देहरदा गणेश टामकी के बीच नाले के पास कोलारस पुलिस द्वारा जुए के फड़ पर छापा मार कारवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे छोटा पुत्र गोरीशंकर शिवहरे उम्र 38 साल नि0 ग्राम देहरदा गणेश 2. छोटू उर्फ साजर पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 20 साल नि0 ग्राम देहरदा गणेश 3. राजवीर पुत्र नथनसिह दांगी उम्र 30 साल नि0 ग्राम देहरदा गणेश 4. हल्के पुत्र कल्लू राम शिवहरे उम्र 39 साल नि0 ग्राम देहरदागणेश 5. शुखवीर पुत्र आशाराम कुशवाह उम्र 31 साल नि. कदबाया जिला अशोकनगर को जुआ खेलते पडका जिनके सामने फड से एक 52 पत्तो की ताश की गड्डी एवं कुल नगदी 9900 रुपये जप्त किये गये है
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र सिह मावई, शत्रुघ्न सिह भदौरिया भूपेन्द्र तौमर नरेश दुबे दिलीप सिंह, सौरभ पचौरी नाहर सिंह की विशेष भूमिका रही