डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपी पकड़े

 थाना करैरा पुलिस द्वारा पकडे गये डकैती की योजना बनाते हुऐ 04 आरोपियो से 02 अधिया जिसमें एक 315 बोर का देशी कट्टा , एक 12 बोर की देशी अधिया , एक 315 बोर की देशी अधिया, दो जिन्दा राउन्ड 315 बोर, एक जिंदा राउन्ड 12 बोर, पांच मोवाईल फोन सहित हुन्डई क्रेटा कार सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार





    शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 28.12.2023 को रात्रि में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक क्रेटा कार क्र0 MP 09 CS 6620 में हथियार बंद पांच बदमाश कलोथरा रोड हाईवे के पास खडे होकर सिंह वाहिनी पेट्रोल पंप कलोथरा पर डकैती डालने की योजना बना रहे है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स की दो पार्टी तैयार कर मुखबिर के बताये स्थान हाईवे रोड सिंह वाहिनी पेट्रोल पम्प के पहले झाडियों में वाहन को रोड के किनारे एक तरफ रोककर तथा फोर्स के उतारकर मय साक्षियों के साथ झाडियों में छिपकर बदमाशों की आहट सुनकर वातचीत सुनी तो एक बदमाश बोल रहा था कि आज सिंह वाहिनी पेट्रोल पंप पर मुनीम की कनपटी पर कट्टा लगा कर डकैती डालेगे बहां पर काफी पैसा मिलेगा सोई पूर्ण इतमिनान होने पर बदमाशो को घेरा तो वदमाशो मे भगदड मच गई तथा पुलिस पार्टी द्वारा चार बदमाश पकडे गये तथा एक वदमाश अँधेरे एवं घने जंगल का लाभ उठा कर भाग गया जिसका पीछा किया किन्तु पकड मे नही आ सका पकडे गये वदमाशो के नाम पता पूछे तो उन्होने अपने नाम 01. संदीप कुमार झांझा पुत्र अनिल झांझा उम्र 24 वर्ष 02. अमन झांझा पुत्र अरविन्द कुमार झांझा उम्र 20 वर्ष 03. संजय कुमार झांझा पुत्र हेमन्त झांझा उम्र 29 वर्ष 04. संतोष गुदैन पुत्र लोचन सिंह गुदैन उम्र 45 वर्ष नि.गण तालाब मोहल्ला ग्राम मखाबद थाना अकोदिया जिला शाजापुर (म0प्र0)  का होना वताये तथा कव्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस कीमती 2000 रुपये, एक 12 बोर की अधिया मय एक जिन्दा कारतूस कीमती 3000 रुपये, एक 315 बोर की अधिया मय एक जिन्दा कारतूस कीमती 3000 रुपये, पांच मोबाइल फोन कीमती 10500 रुपये, एक तलवार कीमती 500 रुपये, एक घङी कीमती 500 रुपये, एक कार हुन्डई क्रेटा कंपनी की क्रमांक MP09CS6620 कीमती 15 लाख रुपये कुल माल मशरूका 15,19,500 रुपये का माल वरामद किया तथा भागने वाले बदमाश का नाम ऊधम सिंह परिहार निवासी रमगढा थाना करैरा का होना बताया । आरोपियो  को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विभिन्न थानाओ मे आपराधिक रिकार्ड है जिनको प्राप्त किया जा रहा है तथा आरोपियो से अन्य अपराधो की डकैती व लूट के संवंध मे एवं अवैध हथियारो के सप्लायरो के संवंध मे पूछताछ की जा रही है । 


बरामद माल–  315 बोर के 01 कट्टा देशी हाथ के बने तथा 315 बोर की 02 अधिया देशी, 315 बोर के 03 राउन्ड ,01 तलबार  

 लोहे की ,05 मोवाईल फोन ,01 घडी , हुन्डई क्रेटा कार क्रमांक MP09CS6620 कुल मशरूका कीमती लगभग 15,19,500 रूपये । 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि हुकुम सिह मीणा चौकी प्रभारी सुनारी ,उनि केपी शर्मा,उनि वैजनाथ मिश्रा , प्र0आर0 654 प्रतिपाल सिंह , प्र.आर 391 मोहन, आर0 1073 अनूप, आर0 688 आलोक जैन, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 895 राधेश्याम, आर0 617 ओमप्रकाश रावत, सिंह, आर0 866 गजेन्द्र रावत, आर0 727 अरूण कुशवाह, आर0 चालक 59 रविन्द्र तिवारी , आर0 874 प्रभजोत सिंह ,आर 260 गजेन्द्र शर्मा,आर 517 संतोष पाठक  । 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !