नकबजनी का 24 घण्टे में खुलाशा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 नकबजनी का 24 घण्टे में खुलाशा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 


आरोपियों के कब्जे से एक पानी की बोर की मोटर, गैस सिलेण्डर चूल्हा कुल कीमती 55,000/- रूपये का मशरूका किया बरामद।

शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी  सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में चोरी तथा नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा   आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य थाना पोहरी पुलिस को दिनांक 01.12.2023 को दो नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की।   

दिनांक 30.11.2023 को फरियादी उत्तम कुशवाह पुत्र बादामी कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम परिच्छा थाना पोहरी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर में घुसकर पुरानी इस्तेमाली 15 होर्सपॉवर की पानी के बोर की मोटर एवं मेरे भाई नरेश कुशवाह के घर में रखा इण्डेन कंम्पनी का गैस सिलेण्डर, रेगूलेटर गैस चूल्हा चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पोहरी पर अप.क्र. 340/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पोहरी मनोज राजपूत द्वारा अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय कर स्टाफ को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 01.12.2023 को आरोपीगण मलखान पुत्र सरवन परिहार उम्र 35 साल निवासी मारोरा अहीर थाना पोहरी व मेघसिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह यादव उम्र 22 निवासी ग्राम टोरिया जागीर हाल ग्राम परिच्छा थाना पोहरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मशरूका एक पानी की बोर की मोटर, गैस सिलेण्डर चूल्हा कुल कीमती 55,000/- रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की बाद गिरफ्तार  शुदा आरोपियों का जेआर फॉर्म तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।  

                           कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी. मनोज राजपूत, प्र.आर.143 कौशलेन्द्र सिंह तोमर, 247 मुनेश धाकड, आर. 257 मुकेश परमार, आर. 1031 हरीशंकर  आर. चा. 549 राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !