हत्या के फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना गोपालपुर द्वारा हत्या के प्रयाश के फरार ईनामी आरोपीगणो को किया गिरफ्तार, आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया 






शिवपुरी /फरियादी मुकेश पुत्र मौजीराम आदिवासी उम्र 42साल निवासी जमोनिया ने जिला अस्पताल शिवपुरी एमरजेन्सी वार्ड शिवपुरी में बेहोश घायल अवस्था में छोटे भाई रघुवीर आदिवासी के जुबानी रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 01.11.2023 के शाम के 07 बजे करीबन की बात होगी कि धनीराम आदिवासी बच्चों के मजदूरी के रुपयों को लेकर मां बहिन की बुरी-बुरी गालियां बक रहा था मेरे लडके अमरेश आदिवासी ने धनीराम से गालियां बकने की मना करी तो धनीराम ने मेरे लड़के अमरेश को लाठी मारी जो उसके पीठ में लगी मूंदी चोट आयी फिर दूसरी लाठी धनीराम ने अमरेश को मारी जो इसके बांयी तरफ जांघ में लगी मूंदी चोट आयी इसके बाद मेरा छोटा भाई रघुवीर आदिवासी कुआ से पानी देने खेत पर जाते समय धनीराम ने रघुवीर को जान से मारने की नीयत से सीधे हाथ की तरफ सिर में कुल्हाडी मारी चोट होकर खून निकल आया फिर विनोद आदिवासी ने रघुवीर आदिवासी को सिर में बांयी तरफ लाठी मारी चोट होकर खून निकल आया फिर  इनके रिस्तेदार घनश्याम आदिवासी ने मेरे भाई रघुवीर की लाठियों से मारपीट की जिससे उसके शरीर में जगह जगह चोट आयी है मेरा भाई रघुवीर मौके पर ही घायल होकर बेहोश हो गया उपरोक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 27/23 धाराः- धारा 307,294, 323, 324, 506, 34 भादवि । प्रकरण पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया।   पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं S.D.O.P. पोहरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना गोपालपुर उनि आर,एस धाकड को टीम गठित कर 1000 -1000 हजार रुपये के फरार ईनामी आऱोपीगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी थाना गोपालपुर द्वारा टीम गठित कर आऱोपीगणो को गिरफ्तारी हेतु ग्राम जमोनिया,डेंडरी,वैराढ,शिवपुरी,विनेगा आश्रम शिवपुरी एवं टोडा,थाना वैराढ से आसपास के क्षेत्र मे तलाश किया गया परन्तु  आरोपीगण  अपने परिवार सहित घऱ से फऱार हो गये थे गिरफ्तारी के काफी प्रयाश किये गये परन्तु नही मिल रहे थे। घटना के सह आरोपी घनश्याम पुत्र सुखलाल आदिवासी उम्र 25 साल नि,टोडा थाना वैराढ जिला शिवपुरी को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है अपराध सदर के मुख्य फरार ईनामी आरोपी धनरीराम पुत्र लोडू आदिवासी उम्र 32 साल एवं विनोद पुत्र लोडू आदिवासी उम्र 28 साल निवासीगण जमोनिया बक्त घटना दिनांक 01.11.2023 को  घटना दिनांक से फरार थे जिन्है मुखिवर की  सूचना पर से विनेगा आश्रम शिवपुरी के पास से गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जा रहा है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना गोपालपुर से थाना प्रभारी उनि.आर.एस,धाकड एवं उनकी टीम आर,प्रशांत गुर्जर,आर,रवि नरवरिया,आर,छक्कूराम कुशवाह, आर.आशीष.आर.देवहंस गुर्जर  की सराहनीय भूमिका रही  ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !