शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी, थाना इन्दार पुलिस द्वारा 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस के मार्गदर्शन में दिनांक 10.10.2023 को थाना इन्दारा द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर आरोपी बबलू पुत्र ख्यालीराम जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम बिजरोनी थाना इन्दार के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब दो जरी केन जिसमें प्रत्येक केन में 35 -35 लीटर शराब होने मौके पर आरोपी से जप्त की गई एवं आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।